SSP ने किया फेरबदल- इधर से उधर कर दिए यह थानेदार

अलीगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संक्षिप्त फेरबदल करते हुए कई इंस्पेक्टर्स के तबादले कर दिए हैं। विभिन्न थानों में जमे कई थानेदारों को एसएसपी द्वारा इधर से उधर किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत कई थानेदारों के तबादले कर दिए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक इंस्पेक्टर नारायण दत्त तिवारी को थाना जवां का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
दिल्ली गेट में अतिरिक्त निरीक्षक का प्रभार देख रहे इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा को अब प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को गभाना का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। विजयगढ़ के प्रभारी निरीक्षक के पद पर इंस्पेक्टर रामकुमार की नियुक्ति की गई है।
तबादला पाये सभी इंस्पेक्टर को एसएसपी की ओर से आदेश दिए गए हैं कि वह तुरंत अपना मौजूद कार्यभार छोड़कर नई तैनाती स्थल पर पहुंचते हुए कार्यभार ग्रहण करने की सूचना एसएसपी को दें।