एसएसपी ने कावंड़ यात्रा के दृष्टिगत की ट्रैफिक एडवायजरी जारी

एसएसपी ने कावंड़ यात्रा के दृष्टिगत की ट्रैफिक एडवायजरी जारी

मुजफ्फरनगर। कांवड माह 2022 के दौरान दिनांक 21 जुलाई 2022 से कांवड़ियों की संख्या में गुणात्मक वृद्धि होना अपेक्षित है, जिसकी वजह से एसएसपी विनीत जायसवाल ने एडवायजरी जारी की है।

गाजियाबाद-मेरठ की ओर से एनएच-58 पर हल्के यात्री वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है, कृपया मेरठ से मुजफ्फरनगर व मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने-जाने के लिए जनसामान्य एनएच-58 का प्रयोग न करें। एनएच-58 की मेरठ से हरिद्वार की ओर जाने वाली दाहिनी पटरी कांवड़ मार्ग हेतु अपेक्षित कर दी गयी है।

मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाने के लिए दिनांक 21 जुलाई 2022 से 26 जुलाई 2022 तक हरिद्वार व उसके आगे जाने के लिए मुजफ्फरनगर से जानसठ बाईपास या भोपा बाईपास होते हुए रामपुर तिराहा, रामपुर तिराहा से रोहाना देवबन्द गागलहेडी से हरिद्वार या देहरादून जाये इसी क्रम में वापसी होगी।

मुजफ्फरनगर से मेरठ जाने हेतु मुजफ्फरनगर से जानसठ बाईपास, भोपा बाईपास से सिखेडा जानसठ मीरापुर रामराज मवाना होते हुए जा सकेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top