SSP ने SD कॉलेज और श्रीराम कॉलेज के स्टूडेंट से किया संवाद- दी जानकारी

SSP ने SD कॉलेज और श्रीराम कॉलेज के स्टूडेंट से किया संवाद- दी जानकारी

मुज़फ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन ने मुजफ्फरनगर जनपद के एसएसपी का चार्ज संभालने के बाद से ही समाज के प्रत्येक वर्ग में पुलिस और पब्लिक के बीच सामंजस्य बनाने के लिए काम करना शुरू किया हुआ है। व्यापारियों के साथ मीटिंग हो यह समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद, एसएसपी संजीव सुमन लगातार पब्लिक से कनेक्शन बना रहे हैं। इसी कड़ी में आज संजीव सुमन ने मुजफ्फरनगर शहर के एसडी डिग्री कॉलेज और श्रीराम कॉलेज में स्कूली छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित किया और उन्हें महिला सुरक्षा, साइबर क्राईम और सुरक्षा संबंधित सेवाओं का उपयोग करने की विस्तार से जानकारी दी।


गौरतलब है कि आज दिनांक 22.03.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन द्वारा एसडी डिग्री कॉलेज में कॉलेज एंव श्रीराम कॉलेज द्वारा आयोजित सेमिनार “साइबर क्राइम” का शुभारंभ किया गया। इस दौरान स्कूली छात्र/छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ तथा पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी हिमांशु गौरव सहित अन्य पुलिस अधिकारी एंव कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा एस0डी0 कॉलेज और श्रीराम कॉलेज के अलग अलग कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ को साइबर अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उनसे बचाव की सभी बातें बताते हुए जागरुक किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा अपने संबोधन में बताया कि इंटरनेट और स्मार्ट्फाेन के उपयोग लगातार बढ़ने के साथ साथ डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग पहले की तुलना में काफी ज्यादा है। इसके अलावा ऑनलाइन कॉमर्स, ऑनलाइन मीटिंग्स, ऑनलाइन ख़रीदी, ऑनलाइन क्लासेस जैसी गतिविधियाँ बढ़ने से लगभग सभी लोग डिजिटल पेमेंट्स और सोशल मीडिया का उपयोग करने लगे हैं और इन सबके साथ साइबर फ्रॉड करने वालों को भी नए नए अवसर मिलने लगे हैं। किसी भी व्यक्ति की जरा सी लापरवाही से साइबर क्रिमिनल उनका फायदा उठाते हुए फ्रॉड करने में कामयाब हो जाते हैं।


उन्होंने कहा सिम ब्लॉक होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने या बिजली बिल पेंडिंग होने से बिजली कटने के नाम से आपसे पर्सनल डिटेल्स लेकर या लिंक भेज कर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी लेकर फ्रॉड कर लेते हैं। कभी आपको झाँसे में लेकर आपके फोन में रिमोट ऐक्सेस ऐप डाउनलोड कराकर आपका फोन हैक कर लेते हैं। ऐसे फ्रॉड से आपकी मेहनत की कमाई झटके में आसानी से साइबर क्रिमिनल हड़प जाते हैं। इनसे बचाव का सबसे कारगर उपाय है, इन विषयों को लेकर जागरूकता एवं थोड़ी सी सावधानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा बताया गया कि अनजान लिंक अथवा वेबसाइट पर क्लिक न करें न ही अपना वॉलेट/अकाउंट पासवर्ड किसी के साथ शेयर करें, समय-समय पर पासवर्ड को बदलते रहें।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु आवश्यक सुझाव देते हुये बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी प्राइवेसी रखते हुये उसका सुरक्षित प्रयोग करे, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म (फेसबुक, व्हाट्सअप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म) पर अज्ञात व्यक्तियों की रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले अच्छी तरह से जानकारी कर लें। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा बताया कि यदि साइबर फॉड/अपराध होता है तो तत्काल इसकी जानकारी मुजफ्फरनगर साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 9454401617 पर दें अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाइन नम्बर 1930 या www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत भेज सकते हैं। महोदय द्वारा सभी से अपील की गयी कि साइबर जागरुकता अभियान के तहत दी जाने वाली जानकरियों और सुझावों पर अमल करें, साइबर ठगी का शिकार होने से बचें, साइबर स्मार्ट बनें, और अपने आसपास वालों को भी यह जानकारी देकर साइबर स्मार्ट बनाएँ।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित अपराधों से बचाव के उपाय के सम्बंध में अवगत कराते हुये उनकी रोकथाम व कानूनी प्रक्रिया के तहत विधिक प्रावधान तथा विषम परिस्थितियो में सहायता प्राप्त किये जाने के लिये महिला/बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे- यू0पी0-112 नम्बर, वूमेन पावर लाइन 1090,यूपी कॉप एप,181 महिला हेल्प लाइन,1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन,1098 चाइल्ड हेल्प लाइन,102 स्वास्थ्य सेवा,108 एम्बूलेन्स सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही छात्राओं को सभी सुरक्षा सम्बन्धी सेवाएं/एप्लीकेशन आदि के बारे में जागरुक किया गया तथा हेल्पलाइन नम्बर का निर्भीक होकर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।

अन्त में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दिये तथा अपेक्षा की गयी कि कार्यक्रम में साइबर अपराधों के सम्बन्ध में बतायी गई बातों को आप अपने परिवार, दोस्तों, पडोसियों तक अधिक से अधिक पहुँचाया जायेगा, जिससे सभी अपने अधिकारो के प्रति जागरुक हो सके तथा साईबर अपराध का शिकार होने से भी बच सके।

इस मौके पर श्रीराम ग्रुॅप ऑफ कॉलेजेज् के चैयरमेन डॉ0 एस0 सी0 कुलश्रेष्ठ , श्री राम कॉलेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता, श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार, श्री राम कॉलेज के कोषाध्यक्ष देवेन्द्र चौधरी, चौधरी हरचन्द सिंह कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ0 रविन्द्र प्रताप सिंह, द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के प्रायार्चा डॉ0 पूनम शर्मा, सोनिया गौड, संजीव कुमार, राखी ढिलोर, आंचल अग्रवाल, रेखा ढिलोर, अनु चौधरी, सबिया खान, प्रषान्त चौहान, राममनु प्रताप सिंह, विनय तिवारी, त्रिलोक चंद का सराहनीय योगदान रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top