SSP ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर अफसरों को दिए यह निर्देश

SSP ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर अफसरों को दिए यह निर्देश

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन पहुंचकर वहां की सभी शाखाओं का गंभीरता के साथ निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर वहां की सभी शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया।

वार्षिक निरीक्षण के लिए रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड पर सलामी दी गई इसके बाद एसपी द्वारा परेड का टोलीवार निरीक्षण किया गया।

सलामी और परेड का निरीक्षण करने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों के खाने पीने की व्यवस्था के लिए संचालित भोजनालय का निरीक्षण किया गया जिसमें भोजनालय की साफ सफाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को संतोषजनक मिली इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भोजनालय में स्थित भंडार ग्रह का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मियों को मेनू के अनुसार रोजाना गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के आदेश संबंधित को दिए गए

इसके बाद एसएसपी द्वारा पुलिस लाईन स्थित बैरकों का निरीक्षण किया गया, जिसमें एसएसपी द्वारा बैरक में रहने वाले पुलिसकर्मियों से कुशलता लेते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। साथ ही बैरक में निवास कर रहे पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि वह बैरक व आस-पास साफ-सफाई रखे।

तत्पश्चात एसएसपी द्वारा मोटर परिवहन शाखा का निरीक्षण किया गया जिसमें एसएसपी द्वारा वाहनों के रखरखाव, साफ-सफाई तथा रजिस्टरों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान एसएसपी द्वारा शौचालय व बारबर शॉप का निरीक्षण कर साफ-सफाई को चेक किया, इसके उपरान्त एसएसपी द्वारा पुलिस कैफे का निरीक्षण किया गया तथा कैफे में बनने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को उच्च-कोटि की रखने हेतु निर्देशित किया गया।

एसएसपी द्वारा पुलिस लाइन स्थित लाइब्रेरी का निरीक्षण भी किया गया जिसमें पुस्तकों के रखरखाव व इंटरनेट कनेक्टिविटी को चेक किया गया। इसके उपरान्त पुलिस उपमहानिरीक्षक को क्वार्टर गार्द पर तैनात गार्द द्वारा सलामी दी गई।

एसएसपी द्वारा सलामी लेने के उपरान्त गार्द में तैनात पुलिस बल का टर्नआउट चेक करते हुए सतर्कता से डयूटी करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।

तत्पश्चात एसएसपी द्वारा शस्त्रागार का निरीक्षण किया गया, जिसमें शस्त्रों के रखरखाव व आदान-प्रदान रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों का बारीकी से अवलोकन किया गया। शस्त्रागार मे लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया।

एसएसपी द्वारा शस्त्रागार में रखे राजकीय हथियारों के रख-रखाव को बहुत अच्छे तरीके से सुरक्षित रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इसके पश्चात एसएसपी द्वारा कैश कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा रजिस्टर व रिकार्ड को चेक किया गया।

अन्त में एसएसपी द्वारा पुलिस लाईन स्थित सब्सिडियरी कैंटीन का निरीक्षण किया गया तथा कैन्टीन में रखे दैनिक जरुरत के सामान को चेक कर स्टॉक रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही एसएसपी द्वारा डायल -112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा वाहनों पर प्राथमिक चिकित्सा सहायता किट व अन्य उपरकरणों की स्थिति को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

तत्पश्चात एसएसपी द्वारा परेड ग्राउन्ड में दंगा नियन्त्रण ड्रिल का अभ्यास कराया गया तथा दंगा नियन्त्रण उपकरणों व शस्त्रों की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे, सहायक पुलिस अधीक्षक राजेश गुणावत, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top