एसएसपी ने कलेक्ट्रेट में नामांकन स्थल का किया निरीक्षण- दिए यह निर्देश

मुजफ्फरनगर। जनपद की खतौली विधानसभा सीट पर कराए जाने वाले उपचुनाव के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में की गई नामांकन और बैरीकेड्रिग आदि व्यवस्था का एसएसपी ने निरीक्षण कर नामांकन स्थल पर तैनात पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के मुताबिक की उम्मीदवार और उसके प्रस्तावक ही आरओ कक्ष तक पहुंचने चाहिए।
बृहस्पतिवार को विधानसभा उप निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत निर्वाचन संबंधी विविध कार्यों को समयबद्ध एवं सुचारु ढंग से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन के सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में बनाए गए नामांकन स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा की दृष्टि से नामांकन स्थल पर लगाए गए बैरीकेडिंग, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे एवं सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर लगे अन्य सुरक्षा उपकरणों एवं यातायात व पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने इस दौरान नामांकन स्थल पर तैनात किए गए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विधानसभा उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के मुताबिक नामांकन के लिए आने वाले सभी प्रत्याशियों एवं उनके प्रस्तावकों को चेकिंग के बाद ही अंदर भेजने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि बिना आईडी कार्ड और अनावश्यक लोगों को प्रत्याशी के साथ प्रवेश नहीं दिया जाए। प्रत्याशी समर्थकों को निश्चित दूरी पर रोक कर रखा जाए ताकि कलेक्ट्रेट और नामांकन स्थल पर भीड़ इकट्ठा नहीं हो सके। उन्होंने आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन करने और करवाने समेत अन्य आवश्यक दिशा निर्देश पुलिस अफसरों व कर्मचारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के अलावा अन्य पुलिस अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे।