एसएसपी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जांची तीसरी आंख की सक्रियता

एसएसपी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर जांची तीसरी आंख की सक्रियता

मुजफ्फरनगर। अपराधियों का सफाया कर अपराधों पर नियंत्रण करने के प्रयासों में लगे एसएसपी ने नगर और ग्रामीण कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता का परीक्षण किया।

सोमवार को एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस कार्यालय में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए स्थापित किए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र में मुख्य चैराहों, बाजारों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता का परीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने कंट्रोल रूम में तैनात सभी पुलिसकर्मियों से कहा कि ड्यूटी के समय सजग रहते हुए वह छोटी से छोटी सूचना का संज्ञान लेकर उससे संबंधित को अवश्य अवगत कराएं। ताकि समय रहते सार्थक कदम उठाते हुए किसी संभावित घटना को टाला जा सके।

गौरतलब है कि शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिए शहर के मुख्य चैराहों, बाजारों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए पुलिस को अनेक मामलों के खुलासों में मदद मिली है और अपराधी पुलिस की गिरफ्त तक पहुंचे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top