एसएसपी ने बुढ़ाना थाने के जीर्णोद्धार का किया लोकार्पण- ली बैठक

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जनपद के बुढ़ाना थाने के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण का लोकार्पण करने के बाद थाना बुढ़ाना, शाहपुर एवं रतनपुरी पर तैनात सभी पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों का अर्दली रूम लिया और सभी पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों को अपराधियों के खिलाफ समुचित कार्यवाही को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने जनपद के बुढ़ाना थाने के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण का भारी करतल ध्वनि के बीच लोकार्पण किया। थाना बुढाना के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यकरण के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष तथा मैस का जीर्णोद्धार कराया गया, जनसुनवाई हेतु कैबिन बनवाया गया, बैरिकों एवं शौचालय का मरम्मत कार्य कराया गया तथा सम्पूर्ण थाना परिसर में रंगाई- पुताई का कार्य कराया गया।

इस मौके पर एसएसपी द्वारा थाना परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर के जीर्णोद्धार/ सौन्दर्यकरण के लिए थाना प्रभारी बुढाना को बधाई दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देहात अतुल श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय कुमार गौतम, थाना प्रभारी बुढाना बृजेश कुमार शर्मा सहित अन्य पुलिस अधीकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
संजीव सुमन द्वारा थाना बुढाना, शाहपुर, रतनपुरी पर नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण का थाना बुढाना पर अर्दली रूम लिया गया। अर्दली रूम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी कर्मचारीगण की बीट बुकों को चैक किया गया तथा शस्त्रों को खुलवाकर उनके विषय में जानकारी ली गई।

तत्पश्चात एसएसपी द्वारा थानों पर लम्बित विवेचनाओं, महिला सम्बन्धी अपराध, प्रार्थना पत्रों ,वांछित/वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के विषय में जानकारी करते हुए सभी अधिकारीगण को लम्बित विवेचनाओं के निष्पक्ष निस्तारण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थानाक्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, जुआ व सट्टा की पूर्णतः रोकथाम करने, शातिर अपराधियों/हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन करने हेतु सभी अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। अर्दली रूम के दौरान पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बुढाना विनय गौतम, क्षेत्राधिकारी फुगाना देववृत वाजपेई, प्र0नि0 थाना बुढाना, प्र0नि0 थाना रतनपुरी, थानाध्यक्ष शाहपुर सहित तीनों थानों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।