SSP ने पार्क का उद्घाटन कर खेला बैडमिंटन-दिये स्वस्थता टिप्स
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना सिखेड़ा परिसर में कराये गये सौंदर्यकरण के साथ-साथ नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट का लोकार्पण करने के बाद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैडमिंटन खेलकर सभी को खेलों के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने जनपद के थाना सिखेड़ा के सौंदर्यकरण कार्यों के साथ थाने पर निर्मित किए गए बैडमिंटन पार्क का आज भारी करतल ध्वनि के बीच विधिवत रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ नवनिर्मित बैडमिंटन कोर्ट पर दो दो हाथ आजमाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए इंसान को खेलना जरूरी है। पुलिसकर्मियों के ऊपर कानून व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के साथ उसे व्यवस्थित रखने के लिए कार्यों का अत्यधिक दबाव रहता है। इसलिए पुलिसकर्मियों को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखने के उद्देश्य से थाना सिखेड़ा परिसर में बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कराया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आम जनमानस से कहा है कि वह भी खेलों के माध्यम से स्वयं को चुस्त-दुरुस्त रखे। इस मौके पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अलावा क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।