एसएसपी ने खेल मशाल प्रज्वलित कर उड़ाए आसमान में कबूतर- दिया..

एसएसपी ने खेल मशाल प्रज्वलित कर उड़ाए आसमान में कबूतर- दिया..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने मशाल प्रज्वलित करते हुए शारदेन पब्लिक स्कूल के वार्षिक खेलकूद महोत्सव का शुभारंभ किया और आसमान में सफेद कबूतर उड़ाते हुए आम जनमानस को शांति एवं सौहार्द का संदेश दिया। इस मौके पर एसएसपी ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर रहे छात्र.छात्राओं का मार्चपास्ट की सलामी के उपरांत उत्साहवर्धन कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने शहर के शारदेन पब्लिक स्कूल में आयोजित की जा रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। एसएसपी ने मशाल प्रज्वलित कर आसमान में शांति के प्रतीक सफेद कबूतर भी उड़ाए। उद्घाटन के पश्चात प्रतिभागियों द्वारा किए गए मार्च पास्ट की सलामी मुख्य अतिथि एसएसपी ने ली।


शारदेन पब्लिक स्कूल प्रबंधन स्टाफ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसएसपी ने छात्र.छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन के लिए बहुत आवश्यक हैं। सभी को खेलकूद और व्यायाम को अपने दैनिक जीवन में सम्मिलित करना चाहिए। इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं से आपसी भाईचारा एवं एकता बढ़ती है तथा खेल से मानसिक व शारीरिक दोनों प्रकार की मजबूती मिलती है। इसलिए सभी विद्यालयों में समय समय पर इस प्रकार का आयोजन होना चाहिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रतियोगिता में शिरकत कर रहे छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल को खेल की भावना के साथ खेलने का आहवान किया और कहा कि खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन कर जीत हासिल करें। तत्पश्चात एसएसपी द्वारा शांति का प्रतीक सफेद कबूतर उड़ाकर शान्ति संदेश दिया गया। एसएसपी द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगितायों में विजेता रहे छात्र.छात्राओं को पुरुस्कार वितरित किए गए एवं सभी छात्र.छात्राओं का उत्सावर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयीं। एसएसपी ने सभी का धन्यवाद करते हुए आभार प्रकट किया। इस दौरान शारदेन स्कूल के अध्यापकग व प्रबन्धन स्टॉफ आदि उपस्थित रहे ।

Next Story
epmty
epmty
Top