SSP ने जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले किये सम्मानित

SSP ने जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले किये सम्मानित

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने वाराणसी में आयोजित की गई वार्षिक जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता- 2024 में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन से पदक जीत पर मुजफ्फरनगर पुलिस पर नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया है।

शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने 25 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक वाराणसी में आयोजित की गई उत्तर प्रदेश पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता- 2024 में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन से पदक जीतने वाले कांस्टेबल परविंदर सिंह तथा महिला कांस्टेबल संगीता को सम्मानित किया।


उत्तर प्रदेश पुलिस जूडो कलस्टर वार्षिक प्रतिय़ोगिता- 2024 में आरक्षी परविन्दर सिंह द्वारा जूडो में प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया तथा पेंचक सिलाट में द्वितीय स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

महिला आरक्षी संगीता द्वारा जूडो में प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मेडल तथा पेंचक सिलाट में तृतीय स्थान पर रहकर कांस्य पदक प्राप्त किया ।

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन से मुजफ्फरनगर पुलिस का नाम रोशन करने वाले दोनों खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गयीं ।

Next Story
epmty
epmty
Top