SSP ने जनसुनवाई कर पब्लिक की शिकायतों को सुना- अफसरों को दिये...

मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने अपने दफ्तर में जनसुनवाई कर पब्लिक की शिकायतों को ध्यान पूर्वक सुना और अफसरों को उनकी शिकायतें सौंपते हुए उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

बुधवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस कार्यालय स्थित अपने दफ्तर में शासन के आदेशों के क्रम में जनसुनवाई का आयोजन किया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पब्लिक द्वारा दी गई शिकायतें संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि महिला संबंधित अपराधों को गंभीरता से लिया जाए। उन्होंने इस दौरान क्विक रिस्पांस टीम को भी मौके पर भेजा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा की जा रही जनसुनवाई के दौरान शिकायत लेकर पुलिस दफ्तर पहुंचे फरियादियों में काफी गहमागहमी देखने को मिली और उन्होंने अपनी शिकायत खुलकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखी।