SSP ने रखा था ईनाम- पुलिस ने बदमाश को मुठभेड़ में लंगड़ा कर किया अरेस्ट
मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा डकैती के अभियोग में वांछित व 25 हजार के ईनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड के दौरान घायल कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से डकैती के अभियोग से सम्बन्धित पीली व सफेद धातु के आभूषण व अवैध शस्त्र बरामद किए है।
ज्ञात हो कि दिनांक 15.07.2024 को थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत शहाबुद्दीन रोड पर स्थित नूर ज्वैलर्स के यहां डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सफल अनावरण हेतु उच्चाधिकारीगण द्वारा पुलिस टीमों का गठन किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26.07.2024 को पुलिस मुठभेड में डकैती की घटना में शामिल चार अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना में डकैती की योजना तथा डकैती में शामिल कुछ और अभियुक्तगण के नाम प्रकाश में आये जिनमें से 03 अभियुक्ता सहित 04 अभियुक्तगण को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 27.07.2024 को गिरफ्तार किया गया था तथा 01 वांछित अभियुक्ता को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 28.07.2024 को गिरफ्तार किया गया था।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उक्त डकैती की घटना तथा योजना में शामिल शेष अन्य अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त अफसर उर्फ सोनू की गिरफ्तारी पर 25 हजार का ईनाम घोषित किया था। आज दिनांक 29.07.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस बुढाना मोड पर चैकिंग कर रही थी । इसी दौरान थाना कोतवाली नगर को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि डकैती की उक्त घटना का मुख्य अभियुक्त तथा 25 हजार का ईनामी मीरापुर रजवाहा पुल के पास किसी का इन्तजार कर रहा है। पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर अभियुक्त की घेराबन्दी की गयी अभियुक्त द्वारा खुद को पुलिस से घिरता देख पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी। पुलिस द्वारा बदमाश द्वारा की गयी फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए बदमाश को फायरिंग बन्द कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर निरन्तर फायरिंग जारी रखी। पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाश की फायरिंग रेंज में घुसकर आत्मरक्षार्थ की गयी सूक्ष्म फायरिंग में बदमाश अफसर उर्फ सोनू उर्फ मुल्ला पुत्र अफजल निवासी चंधेडी रोड सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर घायल हो गया। घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से डकैती के अभियोग से सम्बन्धित सफेद व पीली धातु के आभूषण तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए।
पुलिस को पूछताछ में में गिरफ्तार अभियुक्त अफसर उर्फ सोनू उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसने दिनांक 15.07.2024 को अपने साथियों के साथ मिलकर थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के अन्तर्गत शहाबुद्दीनपुर रोड पर स्थित नूर ज्वैलर्स के यहां पर डकैती की घटना कारित की थी। डकैती में ज्वैलर्स के यहां से मिले आभूषणों को हमने आपस में बांट लिया था। हमारे कुछ साथियों को पुलिस द्वारा मुठभेड़ में तथा कुछ को बाद में पकड लिया था। मैं तभी से पुलिस से छिप कर रह रहा था। आज मैं मुजफ्फरनगर अपने हिस्से के आभूषणों को बेचने के इरादे से आया था।
घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल रोहित तेवतिया, कांस्टेबल संदीप कुमार और सनी कुमार शामिल रहे।