पीड़ा लेकर आई थी, SSP ने करा दी शादी
बुलंदशहर। एसएसपी कार्यालय पर आज कुछ ऐसा घटा, जिसकी शायद कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। एक पीड़िता अपनी फरियाद लेकर एसएसपी के पास आती है। एसएसपी इससे पहले कि कुछ कहें, उसका प्रेमी भी वहीं आ जाता है। अभी एसएसपी उनकी बात सुन ही रहे होते हैं, तभी युवती का भाई भी वहां पहुंच जाता है। बाद में एसएसपी के आदेश पर महिला सैल द्वारा पीड़िता की शादी करा दी जाती है। सब कुछ फिल्मी स्टाइल में घटित होता है। मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह आज जब अपने कार्यालय पर बैठे हुए थे, तो इसी दौरान बुलंदशहर क्षेत्र के स्याना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती वहां पहुंची। महिला अपनी पीड़ा बता रही थी कि उसका प्रेमी उससे शादी नहीं कर रहा है। वह अपनी बात पूरी तरह से एसएसपी से कह पाती, इसी दौरान उसकी बगल में खड़े युवक ने कहा कि वह ही उक्त युवती का प्रेमी है। उसने बताया कि उसका नाम विकास है और वह औरैया पुलिस में सिपाही के रूप में तैनात है। एसएसपी ने जब उनसे पूछा कि जब दोनों राजी हो, तो फिर शादी क्यों नहीं कर लेते। इस पर सिपाही ने जवाब दिया कि युवती के घर वाले शादी नहीं करने दे रहे हैं। तो इसी बीच वहां एक और युवक आ गया, जिसने बताया कि वह उसका भाई है। उसने कहा कि वह तथा उसका परिवार शादी के लिए तैयार है। यह सब सुनकर एसएसपी भी एकाएक हतप्रभ रह गये कि सब तैयार हैं, तो फिर आखिर शादी में दिक्कत क्या है। एसएसपी ने बताया कि बातों के दौरान युवक कुछ खुराफाती लग रहा था। एसएसपी ने महिला सैल को मौके पर बुला लिया। उन्होंने युवक व युवती से कहा कि तुम्हारे सामने दो रास्ते हैं। जब सब तैयार हैं, तो दोनों शादी कर लो, अन्यथा मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। इस पर दोनों शादी के लिए तैयार हो गये। एसएसपी ने महिला सैल को दोनों की जयमाला कराने के आदेश दिये और कहा कि मंगलवार को दोनों की शादी का कोर्ट में रजिस्ट्रेशन करा दो। महिला सैल में युवक और युवती की जयमाला सम्पन्न कराई गई और दोनों को सभी ने सुखद जीवन की शुभकामनाएं दीं।
वहीं दूसरी ओर, युवती के भाई ने बताया कि लगभग तीन साल से उसकी बहन व युवक के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब युवक की नौकरी लग गई, तो वह शादी में आना-कानी करने लगा। उसने बताया कि पहले युवती के घरवाले तैयार नहीं थे, लेकिन वे भी अब तैयार हो गये थे। युवक की तरफ से ही टाल-मटोल हो रही थीं, इसलिए आज एसएसपी के यहां आये थे। उसने बताया कि एसएसपी ने दोनों की शादी करा दी है। वे इस कार्यवाही से पूर्णतः संतुष्ट हैं।