SSP ने स्वतंत्रता दिवस पर अधीनस्थों को दिये पदक प्रशस्ति पत्र

SSP ने स्वतंत्रता दिवस पर अधीनस्थों को दिये पदक प्रशस्ति पत्र

मुजफ्फरनगर। 76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में आयोजित किये गये समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने पुलिस की सेवा में रहते हुए सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सोमवार को स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के मौके पर पुलिस लाइन के मैदान पर आयोजित किए गए समारोह के दौरान वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने ध्वजारोहण के पश्चात पुलिस सेवाओं में रहते हुए सराहनीय कार्य करने वाले प्रभारी निरीक्षक आनंद मिश्रा थाना कोतवाली नगर को उत्कृष्ट सेवा पदक, उप निरीक्षक सुनील कुमार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर को उत्कृष्ट सेवा पदक, उप निरीक्षक विनोद कुमार पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर को राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक, उपनिरीक्षक बाबूराम यूपी 112 मुजफ्फरनगर को राष्ट्रपति द्वारा सराहनीय सेवा पदक, उपनिरीक्षक लेखराज सिंह थाना सिखेड़ा मुजफ्फरनगर को सर्वश्रेष्ठ विवेचना के लिए गृहमंत्री पदक, निरीक्षक योगेंद्र पाल सिंह प्रभारी डायल 112 मुजफ्फरनगर को प्रशस्ति पत्र, कांस्टेबल प्रभात चौधरी डायल 112 मुजफ्फरनगर, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, कांस्टेबल पवन राठी, कांस्टेबल विकास, होमगार्ड ओमदत्त शर्मा, होमगार्ड बिलाल, होमगार्ड बृजपाल, कांस्टेबल जयवीर सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र, कांस्टेबल चालक जितेंद्र सिंह तथा जागरूक कॉलर के लिए मनोज कुमार निवासी ग्राम काजी खेड़ा थाना तितावी मुजफ्फरनगर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।



Next Story
epmty
epmty
Top