लापरवाही पर गिरी एसएसपी की गाज, थाने के 82 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

लापरवाही पर गिरी एसएसपी की गाज, थाने के 82 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

गाजियाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए इंदिरापुरम थाने की तस्वीर को एकदम से बदलते हुए 82 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। थाने से हटाए गए पुलिसकर्मियों के स्थान पर नए कर्मचारी पुलिस लाइन से भेजे गए हैं। बड़े पैमाने पर की गई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

बुधवार को गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी ने इंदिरापुरम थाने के उन 82 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर होने का फरमान सुना दिया है जो पिछले तकरीबन 1 साल से इंदिरापुरम थाने में तैनात थे। एक साथ इतने कर्मचारियों का तबादला किए जाने की कार्रवाई को माना जा रहा है कि इस थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था खराब होने की वजह से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से तबादले की यह कार्रवाई की गई है।

उल्लेखनीय है कि 2 दिन पहले ही इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक मोबाइल शॉप विक्रेता शिवम शर्मा की गोलियों से भूनकर कार में हत्या कर दी गई थी। इसके ठीक एक दिन बाद ही कलेक्शन एजेंट से बदमाशों ने 1000000 हथियारों की नोक पर लूट लिए थे।

एसएसपी की ओर से आज की गई बड़ी कार्रवाई से 5 दिन पहले ही इंदिरापुरम थाने के इंस्पेक्टर मनीष बिष्ट को यहां से हटाया गया था।

एसएसपी मुनिराज की ओर से बताया गया है कि पुलिस लाइन से 84 पुलिसकर्मियों को थाना इंदिरापुरम पर नई तैनाती दी गई है। इसके अलावा पुलिस लाइन से 77 पुलिसकर्मियों को विभिन्न थानों, शाखा एवं कार्यालय पर तैनात किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top