SSP दिनेश कुमार की पुलिस ने फर्जी राज्यमंत्री को किया गिरफ्तार
सहारनपुर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नकुड के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा ग्राम छिदबना से पहले रोड से अपने आप को राज्यमंत्री बता कर गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। सहारनपुर पुलिस को होंडा सिटी गाड़ी संख्या यूपी 11 वाई 1000 का पीछा करने पर फर्जी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। जबकि गिरफ्तार अभियुक्तों का एक अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी पड़ताल जारी है। थाना रामपुर मनिहारान पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओं में मुकदमा अपराध संख्या 180/2020 धारा 170/419/420/188/269/270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम 1897 पंजीकृत किया गया है।
गौरतलब है कि सहारनपुर पुलिस द्वारा अपने आप को राज्यमंत्री बताकर गलत दबाव बनाने वाले फर्जी लोगों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम विवेक कौशिक व मयंक कौशिक पुत्र गोपाल कृष्ण शर्मा निवासी 31 गांधी कॉलोनी बाबा कालिदास मार्ग थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर बताया गया है। फरार अभियुक्त का नाम अर्जुन पंडित पुत्र ब्रहम सिंह शर्मा निवासी राधा विहार कॉलोनी थाना कोतवाली नगर, सहारनपुर बताया गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के हवाले से एक होंडा सिटी गाड़ी बरामद की गई है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम बारी बारी से फर्जी राज्यमंत्री बनकर गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाने के उद्देश्य से थाना प्रभारी रामपुर मनिहारान के मोबाइल फोन पर फोन कर रहे थे। अर्जुन पंडित, उपरोक्त जो मौके से भाग गया है, यह हमारा पीए बनकर बात कर रहा था। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि उपरोक्त अभियुक्तों में से ना कोई राज्यमंत्री है और ना कोई पीए है। इनके द्वारा धोखाधड़ी करके राज्यमंत्री व उनका पीए बनकर व प्रतिरूपण कर गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाया गया तथा फर्जी राज्यमंत्री बनकर धोखाधड़ी की गई है।
फर्जीवाड़े का खुलासा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक छोटे सिंह, उप-निरीक्षक रविंद्र कुमार, हेड कॉन्स्टेबल हरेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल विक्रांत मान, कॉन्स्टेबल दीपक कुमार, थाना रामपुर मनिहारान, सहारनपुर द्वारा यह खुलासा किया गया।