घेवर नहीं मिलने पर हंगामा करने वाले कांस्टेबल का SSP ने किया यह ईलाज

आगरा। महानगर के एत्माद्दौला थाने में तैनात सिपाही ने दुकान पर घेवर नहीं मिलने पर हंगामा करते हुए जमकर बवाल काटा। इस दौरान वीडियो बनाएं जाने पर गुस्साये सिपाही ने कर्मचारी को ले जाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की। दुकानदार की शिकायत पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने घेवर नहीं मिलने पर हंगामा करने वाले कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल महानगर के रामबाग चौराहे पर श्रीराम पेठा के संचालक आदित्य खंडेलवाल की दुकान पर एत्माद्दौला थाने में तैनात सिपाही सत्येंद्र चौधरी में पहुंचकर घेवर का आर्डर दिया। उस समय तक दुकान पर मौजूद आखिरी घेवर एक अन्य ग्राहक को बेचा जा चुका था। सिपाही के सामने ही जब ग्राहक दुकान से घेवर ले गया और दुकान के कर्मचारी ने सिपाही को दुकान के भीतर घेवर खत्म होने की बात कही तो इससे कांस्टेबल पारा चढ गया और वह कर्मचारियों के साथ अभद्रता करने लगा। दुकान संचालक से फोन पर बात होने के बाद एक कर्मचारी ने अपने मोबाइल पर हंगामा करते हुए सिपाही का वीडियो बनाना शुरु कर दिया।
वीडियो बनाने से नाराज सिपाही तुरंत कर्मचारी को मोबाइल फोन छीनकर चौकी ले गया और वहां ले जाकर उससे मारपीट की। मामले की जानकारी होने पर तत्काल थाना प्रभारी ने बेकसूर कर्मचारी को छुड़ाया और सिपाही को थाने से अटैच कर दिया।
बुधवार को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कांस्टेबल की गलती मानते हुए उसे तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।