एसएसपी ने औचक निरीक्षण कर समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं- दिए..

एसएसपी ने औचक निरीक्षण कर समाधान दिवस पर सुनी समस्याएं- दिए..

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने अचानक पहुंचकर छपार थाने का निरीक्षण किया और मिली कमियों को लेकर अफसरों की खिंचाई की। इसके बाद एसएसपी ने थाने पर आयोजित समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन हाईवे स्थित छपार थाने का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। थाने में एसएसपी को आया देखकर पुलिसकर्मी और अफसर व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने में जुट गए।

एसएसपी ने थाने के दफ्तर, हवालात, बैरक, मेस, शौचालय आदि के साथ-साथ थाना परिसर की साफ सफाई का निरीक्षण किया और थाने के टॉप टेन अपराधियों की सूची का अवलोकन करने के बाद अपराधियों के खिलाफ और अधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

एसएसपी ने कहा कि टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाए। महिला शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाने पर मौजूद अग्निशमन यंत्रों एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों को चेक करने पर उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एसएसपी ने थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों से वार्ता की और उनकी समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनता के साथ पुलिसकर्मी अच्छा व्यवहार करें और लंबित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करें। इसके बाद एसएसपी संजीव सुमन ने थाने पर आयोजित समाधान दिवस में शामिल होते हुए अपनी शिकायतें लेकर आए फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुना और उनकी शिकायतें संबंधित अधिकारियों को सौंप कर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

Next Story
epmty
epmty
Top