SSP बबलू ने किया ध्वजारोहण- सभी को सुनाया DGP का संदेश

आगरा। एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिस झंड़ा दिवस के मौके पर मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाईन के क्र्वाटर गार्द पर घ्वजारोहण किया। उन्होंने सभी मौजूद अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक हितेश चन्द्र अवस्थी द्वारा भेजे गये पत्र को पढ़कर सुनाया है।
पुलिस झंड़ा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस लाईन के क्र्वाटर गार्द पर हुआ है। वहीं पर एसएसपी बबलू कुमार ने पुलिस घ्वज को शान से लहराया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करने के पश्चात उनकी बाई जेब पर पुलिस झंड़ा दिवस का प्रतीक स्टीकर लगाया। इस दौरान एसएसपी बबलू कुमार द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश के सम्मान एवं सुरक्षा के प्रति भी शपथ दिलाई गयी। एसएसपी बबलू के आदेश पर क्षेत्रों में सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थानों में समस्त थानाध्यक्षों ने झंड़ा को फहराकर सलामी दी।

गौरतलब है कि प्रति वर्ष 23 नवम्बर को पुलिस मुख्यालयों एवं कार्यालयों, पीएसी वाहिनियों क्र्वाटर का गार्द, थानों, भवनों व कैम्पों पर पुलिस ध्वज फहराकर झंड़ा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस घ्वज का प्रतीक स्टीकर वर्दी की बाई जेब के ऊपर लगाया जाता है। वर्ष 1952 की 23 नवम्बर से शुरू हुआ यह सिलसिला अभी तक लगातार जारी है।