SSP ने पकड़ा फर्जीवाड़ा घर बैठे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा रहे थे मुंशी जी
मेरठ। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने पुलिस विभाग के गणना कार्यालय में चल रहे ड्यूटी लगाने के खेल का पर्दाफाश करते हुए घर बैठे पुलिसकर्मियों की उपस्थिति दर्ज कर ड्यूटी लगाने वाले मुंशी जी को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की ओर से की गई इस बड़ी कार्यवाही से घर बैठे सरकारी खजाने से तनख्वाह बटोरने वाले पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है। फर्जीवाडा करने वाले मुशी जी के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है।
दरअसल पुलिस लाइन स्थित गणना कार्यालय की ओर से रोजाना तकरीबन 800 पुलिसकर्मियों की विभिन्न स्थानों पर ड्यूटिया लगाई जाती है। जिला कारागार से कैदियों को अदालत तक लाने और ले जाने, गनर ड्यूटी, एस्कॉर्ट ड्यूटी और वीआईपी ड्यूटी में भी गणना कार्यालय की ओर से पुलिसकर्मी भेजे जाते हैं। लेकिन कुछ पुलिसकर्मी सेटिंग गेंटिंग के खेल के तहत अपने घर पर बैठे रहते हैं और ड्यूटी पर नहीं जाते हैं। बताया जा रहा है कि घर बैठे डयूटी बजाने की एवज में गणना कार्यालय में तैनात मुंशी जी द्वारा वसूली की जाती है। घर बैठे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के गोरखधंधे की शिकायतें एसएसपी तक पहुंच गई। गोपनीय तरीके से पहुंची शिकायत की सत्यता जानने के लिए एसपी प्रभाकर चौधरी ने एएसपी विवेक यादव को जांच की जिम्मेदारी देते हुए इस बड़े घालमेल की जांच पड़ताल कराई। जिसमें गणना कार्यालय में तैनात मुंशी गौरी शंकर द्वारा बडे पैमाने पर किया जा रहा फर्जीवाड़ा सामने आया। एसएसपी ने बड़ा कदम उठाते हुए गौरी शंकर के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है और सस्पेंड किए जाने का फरमान जारी कर दिया है। एएसपी विवेक यादव ने बताया है कि गणना कार्यालय में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने में फर्जीवाड़ा सामने आया है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसएसपी को रिपोर्ट भेजी गई थी। जिस पर मुंशी को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं ताकि दोबारा से इस प्रकार का कोई मामला सामने न आए।