स्मैक तस्करों से सांठगांठ की कांस्टेबलों पर गिरी एसएसपी की गाज

स्मैक तस्करों से सांठगांठ की कांस्टेबलों पर गिरी एसएसपी की गाज

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने स्मैक तस्करों के साथ पुलिस की मिलीभगत की लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए रडार पर आए सभी पुलिस अफसरों एवं कांस्टेबलों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू करा दी है। एसएसपी की ओर से 8 सिपाहियों को इसी मामले को लेकर लाइन हाजिर भी कर दिया गया है। एसएसपी की ओर से शुरू कराई गई जांच से भ्रष्टाचार के माध्यम से अपनी जेब भारी करने में लगे पुलिस अफसरों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा के निशाने पर जनपद में हो रही स्मैक तस्करी के मामले को लेकर कई पुलिस अफसर और कर्मचारी निशाने पर आ गए हैं। संदेह के घेरे में आए सभी पुलिस अफसरों एवं सिपाहियों के खिलाफ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच बैठा दी गई है। एसएसपी ने इसी सिलसिले में 8 सिपाहियों को भी लाइन हाजिर कर दिया है। इनके अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी भी अब एसएसपी के रडार पर आए हुए है। महानगर के थाना मंडी, कुतुबशेर, सरसावा व बेहट, सदर बाजार समेत कई अन्य थानों में तैनात कुछ दरोगा भी एसएसपी की कार्यवाही की जद में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि जनपद और महानगर में स्मैक की तस्करी न रोक पाने वाले थाना प्रभारियों पर भी एसएसपी द्वारा शिकंजा कसा जाएगा। जल्द ही अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। एसएसपी द्वारा की गई कार्यवाही के अंर्तगत बेहट थाने में तैनात सिपाही सतीश चौधरी, सरसावा थाने में तैनात आशीष, सदर बाजार थाने में तैनात सिपाही अनुज, मंड़ी थाने में तैनात सिपाही सोनू, कुतुबशेर थाने में तैनात सिपाही विक्की, संदीप, बबलू व देवबंद थाने में तैनात सिपाही अमित को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर सभी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top