SSP ने दिलाया भरोसा तो मामला निकला कुछ और- हुआ खुलासा- बोला धन्यवाद
मुजफ्फरनगर। बड़ी घटना घट गई लेकिन व्यापारी द्वारा थाने को दी गई सूचना में चंद ही जानकारियां देकर रिपोर्ट दर्ज कराई तो मामला एसएसपी संजीव सुमन के संज्ञान में आया तो उन्होंने खुद अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ व्यापारियों को विश्वास में लेकर उनसे गहनता से बातचीत की, जिसमें मामला कुछ और ही सामने आया। व्यापारी के साथ हुई घटना से और बदमाशों की धमकी से व्यापारी बुरी तरह डरे हुए थे, जिस वजह से वह पूरी बात नहीं बता पा रहे थे लेकिन एसएसपी संजीव सुमन ने उनसे बातचीत की और उन्हें विश्वास दिलाया, जिसके बाद व्यापारियों ने एसएसपी को पूरी घटना की जानकारी दी।
व्यापारी के साथ हुई लाखों रूपये व अन्य सामान की लूट के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी संजीव सुमन ने आधा दर्जन से अधिक टीमों को खुलासे के लिये लगाया और उन्हें खुलासे के लिये टिप्स दिये। एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन में थाना नई मंडी व एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में घटना का खुलासा हुआ। बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाशों को अपनी गोली का स्वाद चखाते हुए दो बदमाशों को लंगड़ा कर उनके अन्य साथियों को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी, अपाची बाईक, 43 एटीएम कार्ड सहित अन्य कार्ड व लूटी गई लाखों की नगदी सहित 100 प्रतिशत माल बरामद किया। इस गुडवर्क के खुलासे में मेरठ एसओजी का भी सहयोग रहा, जिसके लिये एसएसपी संजीव सुमन ने मेरठ एसएसपी और एसओजी टीम को भी धन्यवाद बोला।
पुलिस लाईन में आयोजित प्रेसवार्ता में लूट की घटना का खुलासा करते हुए एसएसपी संजीव सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 18/19 दिसम्बर 2023 को वादी दिनेश मित्तल पुत्र श्रवण मित्तल निवासी पटेल नगर थाना नई मंडी, जिला मुजफ्फरनगर ने एक सूचना दी कि अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी की गाड़ी नम्बर यू.पी. 12 एए 3853 में टक्कर मार कर वादी के साथ मारपीट करते हुए चैन, अंगुठी व कडा छीनकर अपने साथ में ले जाकर जंगल में बांधकर छोड़ दिया। इस सम्बंध में गहनता से जांच की गई तो पाया कि वादी के साथ 5-6 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा मारपीट कर कुछ कैश व ज्वैलरी लूटने की जानकारी प्राप्त हुई। इस आधार पर थाना नई मंडी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले का गंभीरता से लेते हुए एसएसपी संजीव सुमन ने मामले की गहनता से जांच कराई तो उक्त अभियोग में 28 लाख रूपये व एक सोने की चैन व अन्य सामान लूटने की जानकारी प्राप्त हुई। एसएसपी संजीव सुमन ने मामले को गंभीरता से देखते हुए लूट की वारदात का पर्दाफाश करने के लिये कई टीमों को लगाया।
एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि आज मुखबिर ने सूचना दी कि जो नई मंडी में दिनांक 18 दिसम्बर 2023 को जिन बदमाशों ने घटना की थी, वही सभी बदमाश कोई अन्य घटना करने के लिये हाईवे पर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा रथेडी कट पर चेकिंग के दौरान उक्त अभियुक्तों को रोकने का प्रयास किया गया तो जवाब में अभियुक्तों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया, जिसके पीछा करने पर नसीरपुर रोड पर पुलिस पार्टी की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त लवकुश पुत्र भोलाराम निवासी लिसाडी, थालना लिसाडी गेट, जनपद मेरठ व अनिल पुत्र राममेहर निवासी भुढपुर थाना भावनपुर, जनपद मेरठ का अपनी पीतल से स्वागत करते हुए उन्हें लंगड़ा कर दिया। इसी दौरान पुलिस द्वारा मुठभेड़ में घायल हुए बदमाशों के अन्य साथियों मनीष पुत्र राजकुमार निवासी छोटी चामरोध थाना हस्तिनापुर मेरठ, गोविन्दा पुत्र अजयपाल निवासी अहरोडा थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर और नीशू पुत्र धीर सिंह निवासी बक्सर थाना गंगानगर जनपद मेरठ को भी गिरफ्तार किया गया।
एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार किये गये आरोपियों के कब्जे घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की थार, घटना में प्रयुक्त चोरी की अपाची बाईक, एक पिस्ट, चार कारतूस 9 एमएम, एक खोका कारतूस 9 एमएम, दो तमंचे 315 बोर, चार कारतूस 315 बोर, 2 खोका कारतूस 315 बोर, दो चाकू, लूटे हुए 20 लाख 10 हजार रूपये नगद, एक चैन मय लोकिट पीली धातु, व एक एचपी कम्पनी का लेपटॉप, एलबम, जिसमें 43 एटीएम कार्ड व आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित अन्य कार्ड बरामद किये। एसएसपी संजीव सुमन ने कहा कि पांचों आरोपियों से 100 प्रतिशत माल बरामद कर लिया है। बाकी का लूटी हुई नगदी व माल छठे अभियुक्त के पास है, जो मेरठ के एक थाने में सरेंडर कर जेल चला गया था। अभी वह जेल में है, उससे भी लूटा हुए माल की रिकवरी कराई जायेगी।
एसएसपी संजीव सुमन ने बताया कि अभियुक्त लवकुश के खिलाफ मुजफ्फरनगर जिले सहित कई जिलों के थानो में 17 मुकदमें दर्ज हैं। अभियुक्त मनीष के विरूद्ध मुजफ्फरनगर और मेरठ जिले के विभिन्न थानों में सात मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त अनिल के खिलाफ मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलन्दशहर जिले के थानों में 10 मुकदमें दर्ज हैं। गोविन्दा के खिलाफ मुजफ्फरनगर जिले में 5 अभियोग पंजीकृत हैं और नीशू के खिलाफ मेरठ और मुजफ्फरनगर जिले के थानों में दो मुकदमें दर्ज हैं।
एसएसपी संजीव सुमन ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यापारी यदि लाखों में कहीं पर नगदी ले जा रहा है तो वह पुलिस को सूचना दे, जिससे उनकी साथ कोई घटना न घटे और उनकी जान-माल सुरक्षित रहे।
एसएसपी संजीव सुमन ने गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से 25 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा, एसओजी टीम जनपद मुजफ्फरनगर, उपनिरीक्षक विनित मलिक, धर्मराज यादव, हैड कांस्टेबल सुशील कुमार, सुमित त्यागी, इरफान, कांस्टेबल मुनेन्द्र राणा और रोहित शामिल रहे।