SSP ने थानेदारों के साथ चौकी प्रभारियों के भी किये ट्रांसफर

SSP ने थानेदारों के साथ चौकी प्रभारियों के भी किये ट्रांसफर

मेरठ। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस में बैठाकर कई थानेदारों के अलावा कई चौकी प्रभारियों को भी ट्रांसफर करके इधर से उधर भेजा गया है। जनपद की कानून, सुरक्षा और शांति व्यवस्था को सुदृढड बनाए रखने के दृष्टिगत लगातार ध्यान दे रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के दृष्टिगत कई इंस्पेक्टर एवं चौकी प्रभारियों का तबादला कर दिया है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक मीडिया सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार को तबादला कर अब थाना बहसूमा का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। इंस्पेक्टर देव सिंह रावत को एएमटीयू के प्रभारी पद से हटकर अब थाना सरूरपुर का नए प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है। रेलवे रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक चमन प्रकाश शर्मा को ट्रांसफर करके एसपी द्वारा परीक्षित की भेजकर वहां का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया है।


कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार देख रहे इंस्पेक्टर अनिल कुमार शाही का तबादला गंगानगर थाने में प्रभारी निरीक्षक के पद पर किया गया है। सरूरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार मिश्रा को यहां से हटाकर मीडिया सेल का प्रभारी नियुक्त किया है। थाना अध्यक्ष मेडिकल सब इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार को तबादला कर अब लालकुर्ती थाने का थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। लाल कुर्ती थाने के अध्यक्ष उप निरीक्षक नरेश कुमार को तबादला कर कोतवाली में थाना अध्यक्ष बनाया है। थाना मवाना की मवाना खुर्द चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक अवधेश कुमार को यहां से हटाकर थाना मेडिकल की कमान सौंपी गई है। परीक्षितगढ़ थाने के अध्यक्ष उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह को लाइन में भेजा गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top