एसएसपी आकाश तोमर की टीम ने पकड़ी असलाह फैक्ट्री - बने अधबने तमंचे बरामद

एसएसपी आकाश तोमर की टीम ने पकड़ी असलाह फैक्ट्री - बने अधबने तमंचे बरामद

सहारनपुर। एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में सहारनपुर पुलिस विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। अवैध असलाह का इस्तेमाल कर चुनाव में गड़बड़ी फैलाने की आशंका के मद्देनजर भी पुलिस असलाह फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ मुहिम चलाए हुए हैं। जिस कड़ी में आज भी सहारनपुर जनपद की फतेहपुर पुलिस ने असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर ऐसे लोगों को चेतावनी दे दी है कि असलाह फैक्ट्री चलाने वालों को सहारनपुर में अब बख्शा नहीं जाएगा। टीम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद सहारनपुर आकाश तोमर द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद सहारनपुर व क्षेत्राधिकारी सदर जनपद सहारनपुर के निर्देशन मे एवं थानाध्यक्ष थाना फतेहपुर सतेंद्र नागर के नेतृत्व मे दिनांक 28.01.2022 की रात्रि में थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा ग्राम रेडी मुस्तकम के जंगल मे बाग के किनारे बनी टयूबैल के बरामदे से एक अवैध असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ जिसमें थाना फतेहपुर के टॉप टैन व हिस्ट्रीशीटर (84 ए) अपराधी तस्लीम पुत्र अब्दुल हमीद निवासी ग्राम ग


गिरफ्तार तस्लीम के कब्जे से पुलिस ने मौके से 05 अदद तमन्चे 315 बोर. अदद अधबने तमंचे, 04 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 बिजली की वैल्डिग मशीन, 01 ड्रिल मशीन, 03 अदद रेती, 01 अदद आरी, 08 अदद ब्लेड आरी, 01 अदद शिकंजा, 01 अदद हथौडी, 01 अदद सिन्डासी, 01 अदद गैस सिलेण्डर छोटा, 53 अदद बोल्ट छोटे बडे, 22 अदद पिन लोहा, 03 अदद ड्रिल पिन, 20 अदद ग्रेन्डर पत्ते, 09 अदद नाल 12 बोर छोटी बडी, 05 अदद नाल 315 बोर, 20 अदद तमन्चे बट पत्ती, 01 अदद ग्रेन्डर मशीन, 19 अदद लोहे की छोटी ब़डी पत्ती, 10 अदद वैल्डिग राड, 20 अदद सरिया पीस कटे हुए छोटे बडे, 20 अदद स्प्रिंग, 04 अदद लोहा मजहल, 04 अदद लोहे कि पत्ती मुडी हुई, 10 अदद लकडी पट्टी चाप बनाने की, 01 अदद छैनी लोहा, 01 अदद पेंचकस, 01 अदद प्लास, 04 अदद कार0 12 बोर जिन्दा, 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 04 अदद अधबने तमंचे, 02 अदद नाल 12 बोर नीचे पत्ती वैल्डिग हुई, 02 अदद नाल 315 बोर नीचे पत्ती वैल्डिग हुई, 01 अदद टार्च, 04 अदद लोहे की मोटी पत्ती बरामद की है।

गिरफ्तार तस्लीम पुत्र अब्दुल हमीद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के 12 मुकदमें सहारनपुर जनपद के अलग अलग थानों में दर्ज है। इस असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर तस्लीम को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार शर्मा, अमित नागर, हेड कांस्टेबल आदेश छोकर, कांस्टेबल अभिषेक खोखर, गौरव कुमार शामिल है ।

Next Story
epmty
epmty
Top