SSP अजय का अभियान कारगर- बदमाशों की हो रही संपत्ति जब्त
फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार की पुलिस द्वारा निरंतर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त करने का स्पेशल अभियान चलाया है। उन्होंने कहा शातिर बदमाश बिल्ला यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बदमाश अवैध कामों से अर्जित किये धन से करोड़ों की कीमत की दो मंजिला आलीशान कोठी बनाकर रह रहा है, इस पर नियमानुसार, कठोरतम कार्यवायी अमल में लाने एवं संपत्तियों को चिन्हीकरण के लिये एक स्पेशल टीम लगा दी गई है।
एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किया गया बदमाश बिल्लू रामगोपाल उर्फ राम को अपना गुरू मानता है। पुलिस ने इससे पहले भी रामगोपाल के चेले की एक करोड़ रूपये की संपत्ति जब्त की थी। पुलिस लगाातर इस अभियान के अंतर्गत अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों को जब्त करने का काम कर रही है।
एसएसपी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रशीटर (156 ए) तथा गैंगस्टर शराब माफिया विजय यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ बिल्ला पुत्र हरवीर सिंह यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया बदमाश बिल्ला यादव पिछले 12 वर्षों से अवैध शराब का कारोबार कर रहा था। लगभग 40 वर्षीय यह बदमाश कुख्यात हिस्ट्रशीटर और शराब माफिया रामगोपाल उर्फ रामू (एच.एस. 104) निवासी ग्राम दिखतौली थाना शिकोहाबाद को अपना गुरू मानता है। रामगोपाल उर्फ रामू को पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत फिरोजाबाद जेल में निरूद्ध किया जा चुका है।
उसकी अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्तियों की जांच की जा रही है। रामगोपाल उर्फ रामू एक अन्य शागिर्द शराब माफिया सुखवीर यादव की करीब 1 करोड़ कीमत के प्लाॅट और लग्जरी गाड़ियों को अभी हाल ही में 14(1) के अंतर्गत जब्त किया गया था। 20 अगस्त 2020 को थाना दक्षिण क्षेत्र में 10 हजार लीटर ईएनए की बरामदगी के मामले में इस विजय उर्फ बिल्ला यादव का नाम आया था। 9 फरवरी 2021 को इस बदमाश बिल्ला यादव को शराब माफिया घोषित किया गया था। पकड़ा गया शातिर बदमाश विजय यादव उर्फ बिल्ला थाना शिकोहाबाद के ग्राम आर्रोंज का मूल निवासी है, जो वर्तमान में शिकोहाबाद कस्बे में करोड़ों कीमत की दो मंजिला आलीशान कोठी बनाकर रह रहा है, इस पर नियमानुसार, कठोरतम कार्यवायी अमल में लाने एवं संपत्तियों को चिन्हीकरण के लिये एक स्पेशल टीम लगा दी गई है। संपत्तियों का चिन्हीकरण