लापरवाही पर SSP की गाज-थानेदार को निलंबित कर दरोगा को फटकार
सहारनपुर। लापरवाही के मामले की क्षेत्राधिकारी से कराई गई जांच में दोषी पाए गए थानेदार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। चौकी प्रभारी को भी लापरवाही के चलते एसएसपी की ओर से कड़ी लताड़ लगाई गई है। एसएसपी की इस कार्यवाही से लापरवाह पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल जनपद के कस्बा छुटमलपुर निवासी मुकुल कुमार का जुनेद के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। रुड़की रोड पर हुए इस मामले की जानकारी दोनों पक्षों द्वारा फतेहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र नागर को दी गई थी। लेकिन आरोप है कि उन्होंने मामले को निपटाने की बजाय इतना अत्यधिक पेचीदा कर दिया कि मामले में बीच-बचाव करने आए व्यापारी नेता एवं अन्य जिम्मेदार लोगों के साथ थानेदार सत्येंद्र नागर एवं कस्बा इंचार्ज करण सिंह ने अभद्रता कर दी।
इस मामले की समूची शिकायत व्यापार मंडल महामंत्री विकास गुप्ता, डॉक्टर देवेंद्र सैनी, सोनेंद्र राणा, नवीन खुराना, विशाल बंसल, मांगेराम शर्मा, भूपेंद्र सैनी, संदीप रोहिल्ला एवं राजीव शर्मा ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसएसपी से शिकायत की। पूर्व एमएलए नरेश सैनी की अगुवाई में जिला मुख्यालय पहुंचे व्यापारी नेताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा से मिले और समुची बात उनके सामने रखते हुए फतेहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक के ऊपर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
एसएसपी ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और सीओ सदर को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। सीओ की ओर से की गई जांच में जब प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र नागर की बड़ी लापरवाही सामने आई तो एसएसपी ने नाराजगी दिखाते हुए तत्काल प्रभाव से थानेदार को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि कस्बा इंचार्ज करण सिंह को भी इस मामले में एसएसपी द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई है। एसएसपी की इस कार्यवाही से लापरवाह पुलिस अफसरों एवं कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।