लॉक डाउन तोड़ने वालों को एसएसपी अभिषेक यादव का अल्टीमेटम

लॉक डाउन तोड़ने वालों को एसएसपी अभिषेक यादव का अल्टीमेटम

मुजफ्फरनगर जनपद मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने लॉकडाउन का सख्ती से अमल कराने के लिए अल्टीमेटम देते हुए कहा कई दिनों से समझाने के बाद भी लोग मान नहीं रहे हैं, इसलिए अब जो बाहर मिला उसका वीडियो बनाकर एफआईआर दर्ज की जाएगी और उसके घर पर उसे सौंपी जाएगी यही नहीं जो एफआईआर नहीं लेंगे, उनके घरों पर इसे चस्पा किया जाएगा।



एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा पुलिस आपके घर पर एफआईआर की होम डिलिवरी करेगी आपकी हम बनाएंगे वीडियो और फिर दर्ज होगी एफआईआर और वोह एफआईआर पुलिस आपके घर में आपके हाथ में सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन करते हुए देकर जाएगी अगर आप नहीं एफआईआर लेंगे तो इसे आपके घर के बाहर चस्पा कर दिया जाएगा जिसने इसे फाड़ा तो दूसरा मुकदमा, ऐसे ही अगर फाड़ते रहे तो मुकदमे दर्ज होते जाएंगे।






मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि गली मोहल्लों के सभी लोग ध्यान दें आठ दिन हो गए आप सभी लोगों को प्यार से समझाते हुए, बताते हुए कि ये लॉकडाउन आप लोगों की सेहत के लिए है. पूरे देश में लगा हुआ है अपने घरों में रहिए, लेकिन आप नहीं मान रहे हैं. पुलिस आती है तो आप घर में घुस जाते हैं, फिर बाहर आ जाते हैं. जैसे हम कोई आपकी जान के दुश्मन हैं ।हम चौबीस घंटे क्यों घूम रहे हैं? इसीलिए घूम रहे हैं न कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस की समस्या है हजारों लोग पूरी दुनिया में मर चुके हैं ।

Next Story
epmty
epmty
Top