एसएसपी अभिषेक यादव ने खतौली नवीनीकरण चौकी का फीता काटकर किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर । पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने कस्बा खतौली में ढाकन चौक की नवीनीकरण पुलिस चौकी का फीता काटकर उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस चौकी बनने से आसपास के लोगों को काफी सुविधा होगी। पुलिस चौकी पर आकर पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ढाकन चौकी का इंचार्ज दरोगा राधेश्याम को बनाया गया। पुलिस कप्तान अभिषेक यादव ने चौकी इंचार्ज राधेश्याम व पूरे स्टाफ को निर्देशित किया कि क्षेत्र में लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास की भावना जागृत करें और पुलिस चौकी पर आने वाले प्रत्येक व्यक्ति से अच्छा व्यवहार करते हुए उसको बैठाकर उसकी समस्या को सुनें और उसकी समस्या का निदान करायें।
एसएसपी अभिषेक यादव ने खतौली नवीनीकरण चौकी का फीता काटकर किया उद्घाटन
Muzaffarnagar Police
Abhishek Yadav IPS
Khoji News द्वारा इस दिन पोस्ट की गई शुक्रवार, 14 अगस्त 2020इह मौके पर खतौली सीओ आशीष प्रताप सिंह, खतौली कोतवाल संतोष कुमार त्यागी, एसडीम खतौली इन्द्रकांत दिवेदी, दारोगा राधेश्याम यादव, मोहित एवं विशेष सहयोगी बिलकीस चेयरमैन नगर पालिका परिषद खतौली, वैभव जैन सभासद नगर पालिक परिषद खतौली, नरेन्द्र जैन उर्फ गुल्लू समाजसेवी, मुंशी निशात अली समाजसेवी, दिलशाद सिद्दीकी, काजी शकेब रॉयल गार्डन आदि लोगो का विशेष सहयोग रहा।