SSP का बड़ा एक्शन- गैंगस्टर गौतस्कर की लाखों की संपत्ति जब्त

SSP का बड़ा एक्शन- गैंगस्टर गौतस्कर की लाखों की संपत्ति जब्त

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशों पर जनपद की थाना चरथावल पुलिस ने थाना क्षेत्र के चर्चित गौतस्कर एवं गैंगस्टर के आरोपी के खिलाफ आज बड़ी कार्रवाई करते हुए अनैतिक एवं आपराधिक तरीके से इकट्ठा किए गए धन के माध्यम से जुटाई गई तकरीबन अट्ठारह लाख रुपए की संपत्ति को जब्त कर लिया है। नवागत एसएसपी के आते ही पुलिस द्वारा की गई इस बड़ी कार्यवाही से आपराधिक गतिविधियों के माध्यम से धन संपत्ति इकट्ठा करने में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है।

शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर जनपद की चरथावल पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत गांव कुटेसरा निवासी चर्चित गौतस्कर एवं गैंगस्टर के आरोपी भूरा उर्फ फैजान पुत्र फारुख कुरैशी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कुर्की की कार्यवाही अंजाम दी गई है। गैंगस्टर एक्ट के तहत नामजद भूरा उर्फ फैजान वर्ष 2001 से लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देते हुए अकूत धन संपत्ति इकट्ठा करने में लगा हुआ था। भूरा उर्फ फैजान के खिलाफ चरथावल थाने में गोकशी, हत्या के प्रयास, गुंडा अधिनियम एवं गैंगस्टर अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में तकरीबन एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं कुख्यात गौ तस्कर भूरा उर्फ फैजान थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी है।


शुक्रवार को चरथावल थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स को साथ लेकर जनपद सहारनपुर के कस्बा देवबंद में नई आबादी में 124 वर्ग मीटर में बने भूरा उर्फ फैजान के मकान पर पहुंचे और उसके खिलाफ कार्यवाही करते हुए गौ तस्कर की चल अचल संपत्ति को कुर्क कर लिया है। जब्त की गई संपत्ति की कीमत 17 लाख 63 हजार रुपए बताई गई है। गौ तस्कर का यह मकान पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14 के अंतर्गत जब किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top