SSI ले रहा था 15 हजार की रिश्वत- रंगे हाथ गिरफ्तार

SSI ले रहा था 15 हजार की रिश्वत- रंगे हाथ गिरफ्तार

चंडीगढ। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने जालंधर के नकोदर में एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) को पंद्रह हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के मुताबिक एएसआई संता सिंह को गैस एजेंसी कर्मचारी कुलजीत सिंह की शिकायत पर पकड़ा गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार एक पुलिस केस में न फंसाने के एवज में उससे बीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी और शिकायतकर्ता पहले ही संता सिंह को पांच हजार रुपये पहली किश्त के रूप में दे चुका था।

शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो ने दो गवाहों की मौजूदगी में संता सिंह को दूसरी किश्त के पंद्रह हजार रुपये लेते समय रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।




Next Story
epmty
epmty
Top