अवैध खनन की थाने के SSI और कांस्टेबल पर गिरी गाज

अवैध खनन की थाने के SSI और कांस्टेबल पर गिरी गाज

आगरा। अवैध खनन में सांठगांठ पाए जाने पर पुलिस कमिश्नर ने थाने के एसएसआई और कांस्टेबल को लाइन हाजिर करने के आदेश दे दिए हैं।

गौरतलब है कि आगरा पुलिस कमिश्नरेट के थाना शमशाबाद इलाके में पुलिस कमिश्नर को अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। इस शिकायत के बाद अफसरों ने गोपनीय जांच कराई तो अवैध खनन की सांठगांठ में शमशाबाद थाने के एसएसआई अमित प्रसाद और सिपाही अनुज कुमार की संलिप्तता पाई गई।


दोनों के द्वारा अवैध खनन में सांठगांठ करने के आरोप सही जाने के पाए जाने के बाद पुलिस कमिश्नर ने दोनों को लाइन हाजिर करने के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही एसएसआई और कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी कई और पुलिसकर्मी अवैध खनन कराने के मामले में रडार पर हैं।

epmty
epmty
Top