एसएससी व एसपी सिटी ने प्रशिक्षण पूर्ण होने पर पीपीएस को लगाए स्टार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल और एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने आज जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस उपाधीक्षक डॉ रवि शंकर मिश्र का व्यवहारिक प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत उन्हें मिली नियमित नियुक्ति के साथ उनके कंधे पर स्टार लगाए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर में प्रशिक्षणाधीन पुलिस उपाधीक्षक डॉ रवि शंकर मिश्र का व्यवहारिक प्रशिक्षण पूर्ण हो गया। पीपीएस अफसर को व्यवहारिक प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद उन्हें जनपद में मिली नियमित नियुक्ति के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पीपीएस अफसर के कंधे पर स्टार लगाए और उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। उल्लेखनीय है कि मूल रूप से जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले पीपीएस अफसर डॉ रवि शंकर मिश्र ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। इसी साल की 15 जून से आरंभ हुआ पीपीएस अफसर का व्यवहारिक प्रशिक्षण इसी माह की 12 नवम्बर को पूर्ण हुआ। प्रशिक्षण सत्र में पीपीएस डॉ रवि शंकर मिश्र द्वारा जनपद में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा और थाना जानसठ के साथ-साथ विभिन्न दफ्तरों में ड्यूटीरत रहते हुए अपने विभागीय कार्यों का तल्लीनता के साथ निर्वहन किया।