SP की सुरक्षा में तैनात आरक्षी ने बचाई डूबते हुए व्यक्ति की जान

SP की सुरक्षा में तैनात आरक्षी ने बचाई डूबते हुए व्यक्ति की जान

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की सुरक्षा में तैनात मुख्य आरक्षी मोहित कुमार ने मानवता एवं अदम्य साहस का परिचय दिया। मुख्य आरक्षी ने नहर में डूबते हुए व्यक्ति की जान बचाकर एक मिसाल पेश की है। उनके द्वारा किये गये इस कार्य की शामली पुलिस की चहुंओर प्रशंसा हो रही है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा मुख्य आरक्षी को प्रशंसा पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। माधव की पुलिस अपराधियों की कमर तोड़ने में तो अव्वल साबित हो ही रही है। इसके साथ-साथ मानवता की मिसाल भी पेश कर रही है।

गौरतलब है कि आज 11ः30 बजे एक व्यक्ति शामली, कैराना नहर पुल से नहर में गिर गया, जिसे देखकर मौके पर आते-जाते राहगीरों ने व्यक्ति के डूबने का शोर मचाया। शोर सुनकर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की सुरक्षा में तैनात मुख्य आरक्षी मोहित कुमार तुरंत दौड़कर नहर किनारे पहुंचे। मुख्य आरक्षी मोहित कुमार ने डूबते हुए व्यक्ति को देखकर मानवता की मिसाल कायम कर अदम्य साहस का परिचय देते हुए तुरन्त नहर में छलांग लगा दी और डूब रहे व्यक्ति को सकुशल नहर से बाहर निकालकर किनारे पर ले गये। साथ ही प्राथमिक उपचार के तहत व्यक्ति के पेट से पीठ दबाकर पानी बाहर निकाला। उक्त डूबते व्यक्ति को पीआरवी 3023 के माध्यम से उपचार हेतु तत्काल सी0एच0सी0 शामली में भर्ती कराया गया, जहां व्यक्ति की हालत सामान्य है।

व्यक्ति की पहचान मीर हसन पुत्र अली हसन निवासी ग्राम हरड़ थाना थानाभवन जनपद शामली के रूप में हुई, जिसके संबंध में परिजनों ने बताया कि मीर हसन का मानसिक संतुलन सही नही है। मुख्य आरक्षी मोहित कुमार द्वारा किये गये उक्त साहसिक एवं मानवीय कार्य को देखकर मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी एवं आमजन तथा परिजनों द्वारा जनपद पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा इस साहसिक कार्य कर एक व्यक्ति की जान बचाने के लिये मुख्य आरक्षी मोहित कुमार को प्रशंसा पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।



Next Story
epmty
epmty
Top