ट्रांसफर पोस्टिंग में खेल-CO, इंस्पेक्टर व दरोगा पर गाज- दर्ज हुई FIR

ट्रांसफर पोस्टिंग में खेल-CO, इंस्पेक्टर व दरोगा पर गाज- दर्ज हुई FIR

प्रयागराज। पुलिसकर्मियों की ट्रांसफर पोस्टिंग में खेल करने वाले रिटायर्ड सीओ समेत पूर्व थानेदार एवं पूर्व स्टेनो दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एंटी करप्शन टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत इन पुलिस कर्मियों के खिलाफ यह एफआईआर दर्ज कराई है।

प्रयागराज में वर्ष 2017 में हुए मामले में प्रयागराज के एसपी के गोपनीय कार्यालय में दरोगा सुनील राय एवं खुल्दाबाद थाना प्रभारी संजय सिंह के बीच हंडिया थाना प्रभारी बनाए जाने को लेकर मोबाइल के माध्यम से लेनदेन संबंधी बातचीत की गई थी।

इस मामले का ऑडियो भी वायरल हो गया था। ट्रांसफर पोेस्टिंग में खेला होने का मामला सुर्खियों में आने के बाद प्रतापगढ़ के तत्कालिन पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने मामले की जांच पड़ताल की थी। रिपोर्ट में साफ हो गया था कि इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, गोपनीय इंस्पेक्टर देशराज प्रजापति एवं दरोगा सुनील राय ने ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर बड़े पैमाने पर पैसों का लेनदेन किया है।

आज शनिवार को एंटी करप्शन टीम द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। भ्रष्टाचार के मामले को लेकर हुई इस बड़ी कार्यवाही के बाद अब पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी बनाए गए तत्कालीन गोपनीय इंस्पेक्टर देशराज प्रजापति डिप्टी एसपी के पद से अब रिटायर हो चुके हैं। जबकि इंस्पेक्टर संजय सिंह की तैनाती चंदौली और सुनील राय की तैनाती प्रतापगढ़ जनपद में होना बताई जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top