हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन की भैंसा बुग्गी से टक्कर- किसान की मौत
मुजफ्फरनगर। सहारनपुर- मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे- 59 से होते हुए शुगर मिल में गन्ने लेकर जा रहे किसान की भैंसा बुग्गी में पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में भैंसा बुग्गी के पलटने से किसान की नीचे दबकर मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
रविवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव रोहाना खुर्द निवासी 22 वर्षीय किसान मयंक उर्फ अंकुर सैनी पुत्र गजे सिंह सैनी अपनी भैंसा बुग्गी में गन्ने लादकर रोहाना स्थित आईपीएल चीनी मिल में डालने के लिए जा रहा था।
जैसे ही किसान अपनी भैंसा बोगी को लेकर गांव की सड़क से होते हुए स्टेट हाईवे-59 स्थित बहेड़ी मोड पर पहुंचा तो उसी समय पीछे से तेज रफ्तार के साथ आए वाहन ने उसकी भैंसा बोगी में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही भैंसा बुग्गी हाईवे पर पलट गई, जिसके नीचे किसान की दबने से मौत हो गई। हादसे को देखते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर पहुंचकर भैंसा बुग्गी के नीचे दबे किसान को बाहर निकालने का प्रयास किया। जब तक किसान को बाहर निकाला गया, उस समय तक घायल हुए किसान की मौत हो चुकी थी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जाच पड़ताल करते हुए टक्कर मारकर फरार हुए वाहन की तलाश कर रही है।