तेज रफ्तार कंटेनर ने ली RPF सब इंस्पेक्टर की जान- बेटी की शादी की...
मेरठ। तेज रफ्तार कंटेनर ने बिजली बंबा बाईपास पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर की जान ले ली है। हादसे का शिकार हुए आरपीएफ सब इंस्पेक्टर बेटी की शादी के सिलसिले में हरिद्वार जा रहे थे।
बुधवार को महानगर के बिजली बंबा बाईपास पर आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर की कंटेनर की चपेट में आकर जान चली गई है। हादसे का शिकार हुए दिल्ली के तुगलकाबाद निवासी 45 वर्षीय सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र शर्मा अपने दोस्त के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर शास्त्री नगर में रहने वाले परिचित से मिलने के लिए जा रहे थे।
डीजल शेड चौकी पर सब इंस्पेक्टर के रूप में तैनात वीरेंद्र अपने दोस्त संजय के साथ बुलेट बाइक पर सवार होकर देश की राजधानी दिल्ली से हरिद्वार के लिए निकले थे। शास्त्री नगर स्थित एक परिचित से मिलने जा रहे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर जब जुर्रानपुर फाटक के समीप पहुंचे तो एक डिवाइडर को पार करते समय उनका संतुलन बिगड़ गया, जिससे डिसबैलेंस हुए वीरेंद्र शर्मा सामने से आ रहे कंटेनर की चपेट में आ गए और तेज रफ्तार कंटेनर का पहिया उनके सिर के ऊपर से उतर गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर चालक जोगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए सब इंस्पेक्टर के घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी, इसी के सिलसिले में वह हरिद्वार जा रहे थे और मेरठ में हुए हादसे की चपेट में आ गए।