सुकीर्ति का स्पेशल अभियान- 42 गिरफ्तार- चुनाव प्रत्याशियों को अल्टीमेटम

सुकीर्ति का स्पेशल अभियान- 42 गिरफ्तार- चुनाव प्रत्याशियों को अल्टीमेटम

शामली। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एसपी सुकीर्ति माधव ने शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ स्पेशल अभियान चलाया है। इस अभियान के तहत जनपद के थानों की पुलिस ने 42 लोगों को अरेस्ट कर चालान किया है। एसपी सुकीर्ति माधव ने अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि किसी चुनाव प्रत्याशी द्वारा अपने पक्ष में मतदाताओं को करने के लिये शराब का सेवन कराया गया, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान आने वाले दिनों में जारी रहेगा। यूं तो जनपद शामली में कमान संभालने के बाद से अपराधियों पर उनका हंटर लगाातर चल रहा है। अपराध के ग्राफ को नीचे की ओर ले जाने के लिये सुकीर्ति द्वारा कई स्पेशल अभियान चलाये हुए हैं और वह इसमें कामयाब भी हुए हैं। शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ चलाया जा रहा यह सुकीर्ति का स्पेशल अभियान कारगर हो रहा है। जनपद की जनता इस अभियान की प्रशंसा कर रही है।

आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत एसपी सुकीर्ति माधव द्वारा जनपद में सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया हुआ है। जनपद पुलिस ने इस अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करते हुए 42 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ऐसे गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों का 151 सीआरपीसी के अंतर्गत चालान किया है। यदि चुनाव प्रत्याशी द्वारा अपने पक्ष में मतदाताओं को करने के लिए शराब का सेवन कराया गया तो चुनाव लड़ रहे ऐसे प्रत्याशियों के संबंध में भी सूचना एकत्रित की जा रही है, जिससे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके। साथ ही ऐसे शराब के ठेके अथवा प्रतिष्ठान जहां अनाधिकृत रूप से शराब का सेवन कराया जाना पाया गया है, उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। एसपी सुकीर्ति माधव का कहना है कि आने वाले दिनों में भी इस अभियान को जारी रखा जाएगा। पुलिस की इस कार्यवाही से पंचायती चुनाव में दो पक्षों में तनाव की गुंजाइश जहां एक ओर समाप्त होगी, वहीं झगड़ा-फसाद भी नहीं होगें। जनपद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में गिरफ्तार व्यक्तियों का विवरण इस प्रकार है-

थाना कोतवाली शामली पुलिस ने 7 व्यक्तियों को अरेस्ट किया है। पुलिस को पूछताछ में गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों ने अपना नाम पंकज पुत्र हरपाल निवासी ग्राम हरण थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर, कपिल पुत्र हरपाल निवासी ग्राम लिलोन थाना कोतवाली शामली, मन्नू पुत्र हरवीर, पंकज पुत्र धर्मवीर निवासीगण ग्राम बनत थाना आदर्शमण्डी जनपद शामली, पिन्टू पुत्र हरपाल, अजय पुत्र जगत सिंह निवासीगण खेड़ी करमू थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, अंकित पुत्र धर्मवीर निवासी मोहल्ला दयानन्दनगर थाना कोतवाली शामली बताया है।

थाना आदर्शमण्डी पुलिस ने 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। व्यक्तियों का नाम संजीव पुत्र हरीकिशन निवासी मोहल्ला पंजाबी कालोनी थाना आदर्शमण्डी, दीपक पुत्र खुशीराम निवासी मोहल्ला बड़ीआल कोतवाली शामली, रिषीपाल पुत्र धनीराम निवासी मोहल्ला रामसागर थाना कोतवाली शामली, फिरोज पुत्र इलियास निवासी ठठेरान थाना कोतवाली शामली, गुलफाम पुत्र मुस्तकीम निनासी गौशाला थाना कोतवाली शामली, अरूण कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी मोहल्ला गांधीनगर कस्बा बनत थाना आदर्शमण्डी शामली है।

थाना बाबरी पुलिस ने 1 व्यक्ति राजन पुत्र कालूराम निवासी कस्बा व थाना बाबरी जनपद शामली को अरेस्ट किया है।

थाना थानाभवन पुलिस ने 11 व्यक्तियों की गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का नाम माजीद पुत्र रज्जाक, आकील पुत्र हसन निवासीगण ग्राम भैसानी इस्लामपुर थानाभवन, नौशाद पुत्र जमील निवासी कस्बा थानाभवन, इरफान पुत्र माल्ला निवासी थानाभवन, फरमान पुत्र मरगूब निवासी थानाभवन, मोहित पुत्र सोमपाल निवासी थानाभवन, संजय पुत्र सतीश निवासी थानाभवन, प्रमोद पुत्र गंगादास निवासी थानाभवन 9.जयपाल पुत्र शोभाराम व सन्नी पुत्र प्रदीप निवासीगण कस्बा जलालाबाद थानाभवन जनपद शामली, अमित पुत्र जयभगवान निवासी गाँव पीपल थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर है।

थाना गढीपुख्ता पुलिस ने 3 व्यक्ति विपिन पुत्र रमेश निवासी ग्राम ताना थाना गढीपुख्ता, राकेश पुत्र केशन निवासी ग्राम ताना थाना गढीपुख्ता, विक्रांत पुत्र राजकुमार निवासी कस्बा बनत थाना आदर्शमण्डी हाल पता ग्राम पुरमाफी थाना झिंझाना जनपद शामली को अरेस्ट किया है।

थाना झिंझाना पुलिस ने 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जिनका नाम संदीप पुत्र अमरनाथ निवासी कस्बा चैसाना थाना झिंझाना जनपद, विशाल पुत्र सतीश, विजेन्द्र पुत्र सुरेश निवासीगण चैसाना थाना झिंझाना, साजिद पुत्र शव्बीर निवासी ग्राम दथेड़ा थाना झिंझाना, रियाज पुत्र इकराम निवासी मौहल्ला रामपुरी थाना कोतवाली जनपद मुजफ्फरनगर, राहुल पुत्र बलराम व बाबू पुत्र अकबर निवासीगण निकबु थाना निकबु जनपद करनाल हरियाणा, सोनू पुत्र ओमपाल निवासी ग्राम लपराना थाना झिंझाना, जितेन्द्र पुत्र महिपाल निवासी ग्राम जमालपुर झिंझाना, मोनू पुत्र विजयपाल निवासी इस्सोपुरटील थाना कांधला जनपद शामली, रिजवान पुत्र नसीम व रुपक पुत्र ओमवीर निवासीगण ग्राम पीरखेड़ा थाना झिंझाना, राजपाल पुत्र मन्नू मोहल्ला सैदमीर कस्बा झिंझाना जनपद शामली है।

थाना कैराना पुलिस ने 6 व्यक्तियों की अरेस्टिंग की है। जिनमें नफीस पुत्र ईदरीश निवासी ग्राम गंदराऊ थाना कैराना, सलेक पुत्र रामनाथ निवासी ग्राम जगनपुर थाना कैराना, अनिल कुमार पुत्र रामनिवासी निवासी बदलूगढ थाना कैराना, जिस्टर पुत्र रामपाल 5.मनव्वर पुत्र लिय्राकत, अंकित पुत्र रतिराम निवासीगण ग्राम तितरवाड़ा थाना कैराना जनपद शामली है।

थाना कांधला पुलिस ने 2 व्यक्ति जयपाल पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम इस्लामपुर घसौली थानाभवन, इस्लाम उर्फ कल्लू पुत्र इकबाल निवासी मोहल्ला मिर्दगान कस्बा व थाना कांधला को गिरफ्तार किया है। जनपद की पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का धारा 151 सीआरपीसी के तहत चालान किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top