विशेष: पुलिस की 4 गुणा कार्रवाई- काटे लाखों चालान- बिना हेलमेट पर 50%...
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह जिले में यातायात नियमों का पालन कराने के लिये पूरी शिद्दत के साथ रात-दिन अपने सहयोगियों के संग लगे हुए हैं। इसी का परिणाम है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए जिले की सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों के खिलाफ बड़ी संख्या में चालानी कार्रवाई अमल में लाई गई है। पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह की कार्यप्रणाली के चलते सरकार के राजस्व में भी भारी इजाफा हुआ है। यह पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा लगातार की जा रही धडाधड़ कार्रवाई का ही रिजल्ट है कि अधिकांश दोपहिया वाहन चालक अपनी सुरक्षा के लिये हेलमेट लगाकर चलने लगे हैं।
जहां तक जिले के पुलिस अधीक्षक यातायात की कार्यप्रणाली की बात है तो पीपीएस अफसर कुलदीप सिंह ने 27 अक्टूबर 2021 को संभाल लिया था। यदि हम वर्ष 2021 के नवम्बर और दिसम्बर माह को छोड़कर वर्ष 2022 के जनवरी माह से लेकर वर्ष 2023 के नवम्बर माह तक यातायात नियमों को तोड़कर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की बात करें तो लगभग इन 700 दिनों में एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने वाहनों के तकरीबन 1,60,334 चालान काटे हैं। इन 700 दिनों में वर्ष 2022 के मुकाबले वर्ष 2023 में यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध करीब 4 गुना कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में लगभग 50 प्रतिशत चालान बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह के 700 दिनों के कार्यकाल में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की खिलाफ की गई कार्रवाई पर पेश है खोजी न्यूज की खास रपट...
गौरतलब है कि जिले में एसपी ट्रैफिक का पद पीपीएस अफसर बी.बी. चौरसिया का तबादला होने के बाद कई महीनों तक खाली चल रहा था, जिसके चलते एसपी सिटी अतिरिक्त प्रभार के रूप में यातायात का भी काम देख रहे थे। एसपी ट्रैफिक खाली पद के चलते काफी महीनों बाद शासन ने 27 अक्टूबर 2021 को पीपीएस अफसर कुलदीप सिंह को मुजफ्फरनगर जिले का पुलिस अधीक्षक यातायात बनाकर भेजा। कार्यभार ग्रहण करने के बाद एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वाहन को यातायात नियमों के अनुसार ही चलाये। यदि कोई भी व्यक्ति ट्रैफिक नियमों का पालन न करके नियमों को तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा यातायात नियमों को तोड़ने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में 36361 चालान किये गये, जिसमें बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर 17762, बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन चलाने पर 5867, नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 2419, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी चलने पर 3270, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर 4005, गलत नम्बल प्लेट लगाकर वाहन चलाने पर 562, लेने बदलकर वाहन चलाने पर 694, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने पर 244, वाहनों का वायु प्रदषूण प्रमाण-पत्र न मिलने पर 667, ध्वनि प्रदूषण करने वालों के 201, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 440, गति सीमा से अधिक वाहन चलाने पर 230 चालान किये गये।
पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वर्ष 2023 में 1,23,973 चालान काटे गये। वर्ष 2023 में बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाने पर 61774, बिना ड्राईविंग लाईसेंस के वाहन चलाने पर 20091, नो-पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर 4072, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी चलने पर 16576, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर 12011, गलत नम्बल प्लेट लगाकर वाहन चलाने पर 1437, लेने बदलकर वाहन चलाने पर 2475, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने पर 928, वाहनों का वायु प्रदषूण प्रमाण-पत्र न मिलने पर 1926, ध्वनि प्रदूषण करने वालों के 183, गलत दिशा में वाहन चलाने पर 1501, गति सीमा से अधिक वाहन चलाने पर वाहनों के 285 चालान काटे गये हैं।