हुआ झगड़ा-छिड़का पेट्रोल-लगा दी आग
नई दिल्ली। घर में चल रही कलह के बीच एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया। महिला के चीखने चिल्लाने की आवाज को सुनकर दौंड़े आसपास के लोगों ने किसी तरह से शरीर में लगी आग को बुझाकर महिला को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों में महिला को सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। फरार हुए आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।
शाहबाद डेयरी इलाके में स्थित नीतू कुमारी की शादी वर्ष 2011 में मूल रूप से बिहार के छपरा के रहने वाले ओमप्रकाश के साथ हुई थी। उसका एक बेटा भी है जो गांव में अपनी नानी के पास रहता ह।ै आरोपी ओमप्रकाश बरवाला स्थित एक ग्रीस बनाने की फैक्ट्री में काम करता था। नीतू कुमारी भी उसी फैक्ट्री में काम करती थी। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश शराब पीने का आदी है। इसे लेकर वह अक्सर अपनी पत्नी नीतू कुमारी के साथ मारपीट करता था। बीते दिन भी किसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी नीतू के साथ झगडा हुआ और गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। आसपास के लोग भागदौडकर मौके पर पहुंचे और महिला के शरीर में लगी आग को बुझाकर पास के अस्पताल में ले गये। जहां से गम्भीरावस्था में उसे सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस को जब बरवाला गांव में महिला के साथ इस घटना की जानकारी मिली तो वह अस्पताल पहुंची। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि महिला को हालत नाजुक हालत में सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।