स्पा सेंटरों पर छापा- ऐसे आपत्तिजनक हालातों में मिले लड़के लड़कियां

कानपुर। स्पा सेंटर की आड़ में संचालित किए जा रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने कोलकाता, पंजाब और दिल्ली से लाई गई 13 युवतियों समेत 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लोगों में नगर निकाय चुनाव के लिए स्टैटिक मजिस्ट्रेट बनाया गया अफसर भी शामिल है जो स्पा सेंटर पर लडकियों के साथ मजे लूटने के लिये पहुंचा था।
शुक्रवार को एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया है कि महानगर पुलिस को नजीराबाद थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित आया सिंह कांप्लेक्स में स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट संचालित किए जाने की जानकारी हाथ लगी थी। जिसके चलते पुलिस की एक टीम का गठन करते हुए कई पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में कस्टमर बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा गया था। डील पक्की होने के बाद जब पुलिस को यह विश्वास हो गया कि स्पा सेंटर की आड़ में देह कारोबार चलाया जा रहा है तो पुलिस टीम ने बिल्डिंग की घेराबंदी करते हुए 3 स्पा सेंट्रो पर छापामार कार्यवाही के काम को अंजाम दिया। पुलिस की छापामार कार्यवाही में मॉम ट्री वैलनेस स्पा सेंटर, कोको स्पा सेंटर तथा गुडलक स्पा सेंटर पर मसाज पार्लर के नाम पर सेक्स रैकेट चलता हुआ मिला।
बिल्डिंग में पुलिस की दस्तक होते ही वहां पर अपनी रंगीनियां लूट रहे लोगों में बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई और पुलिस के छापे की भनक मिलते ही ग्राहकों के साथ समय बिता रही लड़कियां वहां से भाग निकली। लेकिन पुलिस ने किसी को भी बाहर निकलने का मौका नहीं दिया। तलाशी के दौरान स्पा सैंटरो के अलग-अलग 13 कमरों में बाकायदा बेड पर प्रेमी जोड़े अश्लील हालातों में लेटे हुए मिले। कई अश्लील सामग्री भी मौके से बरामद की गई है। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा के मुताबिक पुलिस की इस छापामार कार्रवाई में नगर निकाय चुनाव का स्टेटि क मजिस्ट्रेट भी स्पा सेंटर में लड़कियों के साथ रंगरलिया मनाते हुए पकड़ा गया है।