SP VINIT ने पुलिसकर्मियों को CERTIFICATE से सम्मानित कर दिए DISCIPLINE TIPS

SP VINIT ने पुलिसकर्मियों को CERTIFICATE से सम्मानित कर दिए DISCIPLINE TIPS

शामली। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने पुलिस लाईन यूपी- 112 के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया एवं पीआरवी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया है। उन्होंने उस दौरान अपने समापन संबोधन में सभी पुलिसकर्मियों को उनके सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किए जाने पर बधाई दी।


पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में संचालित यूपी-112 आपातकालीन पुलिस सेवा में नियुक्त पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण हेतु दिनांक 8 सितंबर 2020 से 18 दिवसीय फ्रेशर कोर्स प्रारंभ किया। जिसमें महिंद्रा डिफेंस सिस्टम लिमिटेड कंपनी की ओर से आए दो ट्रेनर द्वारा पीआरवी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में कुल 30 कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 14 पुरुष एवं 16 महिला पुलिसकर्मी शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को एमडीटी के संचालन की जानकारी एवं महिला, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित मामलों की , प्राथमिक उपचार, आपदा प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षित किया।


प्रशिक्षण के अंतिम दिन आज दिनांक 28 सितंबर 2019 को पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहुंच कर पुलिसकर्मियों को दिए प्रशिक्षण की बारीकियों की प्रशिक्षणार्थियों से इंटरएक्टिव सेंशन के माध्यम से जानकारी की गई । इंटरएक्टिव सेंशन में कर्मियों ने पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल द्वारा पूछे गए सवालों के सार्थक एवं सारगर्भित उत्तर दिये। प्रशिक्षण में भाग लेने वाले समस्त पुलिसकर्मियों ने पूर्ण मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त किया और प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन बनाए रखा। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने अपने समापन संबोधन में सभी पुलिसकर्मियों को उनके सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किए जाने पर बधाई दी और अपेक्षा कि यूपी-112 की सेवाओं के दौरान सभी पुलिसकर्मी दिए गए प्रशिक्षण का व्यवहार में सदुपयोग करेंगे और उम्मीद की, कि इस दौरान बताई गई सभी बातें उनके लिए उपयोगी साबित होंगी ।

पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी सूचना पर पहुंचने के तत्काल बाद पीड़ित के साथ शालीनता से व्यवहार करना न भूलें क्योंकि पुलिसकर्मियों का व्यवहार न केवल यूपी-112 को, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश पुलिस को दर्शाता है । उन्होंने जोर देकर कहा कि कई बार किसी घटना के उपरांत लोग उग्र हो सकते हैं ऐसी स्थिति में भी पुलिसकर्मी अपना संयम बनाए रखें और अपनी सेवाओं में निरंतरता रखें । जहां तक पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किए जाने की बात है, तो पुलिस इस संबंध में विधिक कार्यवाही। अतः किसी भी परिस्थिति में आपा न खोए और दुर्व्यवहार कदापि न करें। संबोधन के अंत में पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने सभी कर्मियों को उनके सफल प्रशिक्षण की पुनः बधाई देते हुए प्रमाण पत्र वितरित किये। इस अवसर पर एएसपी राजेश श्रीवास्तव, डीटीयू प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक एवं महिंद्रा डिफेंस के दोनों ट्रेनर मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top