जनता का भरोसा जीत रही SP विनीत की 'विश्वास पर्ची

जनता का भरोसा जीत रही SP विनीत की विश्वास पर्ची

हाथरस। एसपी विनीत जायसवाल ने जनपद में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाने के लिये ''ऑपरेशन प्रहार'' आरंभ किया है। उन्होंने इस अभियान की शुरूआत 7 मई 2021 से की है। उन्होंने इस अभियान को पुख़्ता करने के लिये 'विश्वास पर्ची' भी जारी की है। एसपी विनीत जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस इस अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिये गांवो एवं कस्बों में 150 चौपालों का आयोजन कर चुकी है। पब्लिक एड्रैस सिस्टम के माध्यम से लोगों को 'विश्वास पर्ची' के बारे में जानकारी दी। "ऑपरेशन प्रहार" के तहत विनीत की पुलिस ने 4 दिन में 52 अपराधियों को अरेस्ट कर काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। 'विश्वास पर्ची' पर लिखा है कि आपके क्षेत्र में अगर कहीं अवैध रूप से शराब बेची या बनाई जा रही है तो इसकी सूचना पब्लिक 'विश्वास पर्ची' पर दिये गये नंबरों पर दे सकते हैं। सूचना देने वाला का नाम गोपनीय रखा जायेगा। एसपी विनीत की 'विश्वास पर्ची' जनपद की जनता का भरोसा जीत रही है।


1. पुलिस द्वारा छापेमारी कर अवैध शराब का निर्माण एवं शराब तस्करी में संलिप्त कुल 52 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से करीब 628 लीटर अवैध शराब (देशी व अंग्रेजी) बरामद की गयी है। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा छापेमारी कर कच्ची शराब निर्माण करने वाली 2 भट्ठियाँ भी बरामद की गई हैं, जिसमें कई लीटर मिलावटी शराब बरामद हुई तथा करीब 300 लीटर लहन मौके पर नष्ट की गई है।

2. पुलिस द्वारा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिये 'विश्वास पर्ची' जारी कर जनपद में करीब 10000 विश्वास पर्चियां गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को बांटी गई। उनके क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री व निर्माण करने वाले व्यक्तियों की सूचना 'विश्वास पर्ची' में पीछे लिखे नम्बरों पर देने के लिये जागरुक किया गया।


3. पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के लिये गांवों व कस्बो में कुल करीब 150 चौपालों का आयोजन किया गया। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को अवैध शराब का सेवन न करने तथा अवैध रुप से शराब बेचने या बनाने की सूचना तत्काल 'विश्वास पर्ची' के पीछे लिखे नम्बरों पर देने के लिये जागरुक किया गया।

4. जनपद में संचालित 'जनसंवाद सैल' के माध्यम से भी गांवों व कस्बों के सभ्रान्त व्यक्तियों तथा ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान आदि लोगों से फोन से संपर्क कर गांवों व कस्बो की जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिससे अवैध शराब बेचने या बनाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी कर उनपर अंकुश लगाया जा सके।



Next Story
epmty
epmty
Top