एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाईन में फहराया पुलिस घ्वज

एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाईन में फहराया पुलिस घ्वज

हाथरस। सोमवार को पुलिस झंड़ा दिवस के अवसर पर जनपद की सभी कोतवाली एवं पुलिस कार्यालय में पुलिस घ्वज शान के साथ लहराया। इस मौके पर पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने पुलिस महानिदेशक की ओर से भेजे गये संदेश कोे पढ़कर सभी पुलिसकर्मियों को सुनाया।


कार्यक्रम का शुभारंभ जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाईन में हुए आयोजन में पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने पुलिस ध्वज फहराकर की। उपस्थित पुलिसकर्मियों एवं अधिकारियों ने घ्वज को सलामी दी। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने वीरों का सम्मान करते हुए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को देश के सम्मान एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देश पर जनपद के सभी सर्किलों में सी.ओ. व थानों पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा झंड़ा फहराकर सलामी दी गयी।


उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष 23 नवम्बर को पुलिस मुख्यालयों एवं कार्यालयों, पीएसी वाहिनियों, क्वार्टर गार्द, थानों, भवनों व कैम्पों पर पुलिस ध्वज फहराकर झंड़ा दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुलिस घ्वज का प्रतीक स्टीकर वर्दी की बाई जेब के ऊपर लगाया जाता है। वर्ष 1952 की 23 नवम्बर से शुरू हुआ यह सिलसिला अभी तक लगातार जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top