SP ने इंस्पेक्टरों के साथ दारोगाओं के भी किये तबादले

हापुड। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने के लिए दो इंस्पेक्टरों के साथ-साथ दारोगाओ एवं सिपाहियों के भी बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। अचानक किसे गये इस फेरबदल से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। पिछले काफी समय से एक स्थान पर जमे दरोगाओं को अब नए तैनाती स्थल पर पहुंचना पड़ रहा है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर की ओर से जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने की दृष्टि से दो इंस्पेक्टरों के तबादले किए गए हैं। एसपी की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक क्राइम ब्रांच में तैनात निरीक्षक विनोद पांडे को थाना हापुड़ देहात का प्रभारी बनाया गया है। थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार सिंह को थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच में भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक के पीआरओ उप निरीक्षक आशीष कुमार को थाना बहादुरगढ़ की कमान सौंपी गई है। इनके अलावा आधा दर्जन दारोगा एवं कांस्टेबल के तबादले भी पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए हैं, जिनकी सूची इस प्रकार है..
