गणेश प्रतिमा जुलूस पर पथराव मामले में आधी रात एसपी का ट्रांसफर

गणेश प्रतिमा जुलूस पर पथराव मामले में आधी रात एसपी का ट्रांसफर

रतलाम। गणेश प्रतिमा जुलूस पर पथराव किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ने से शासन की ओर से एसपी पर कार्यवाही की गाज गिराते हुए आधी रात को हटाकर उन्हें एसपी रेल बना दिया है।

रतलाम में गणेश प्रतिमा के जुलूस पर पथराव करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पथराव करने वालों के बजाय उल्टे शिकायतकर्ताओं पर कार्यवाही किए जाने के विरोध में हिंदू सर्व समाज की ओर से मंगलवार की देर रात प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी राजेश बाथरूम को ज्ञापन देकर मामले की जांच की डिमांड की गई है।

हिंदू सर्व समाज के पदाधिकारियों ने गणेश प्रतिमा के जूलुस पर पथराव एवं उलटे शिकायतकर्ताओं पर कार्यवाही के मामले की जांच और इसमें कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दिए जाने के बाद हरकत में आए शासन ने आधी रात के करीब पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा को रतलाम से हटाकर भोपाल रेल एसपी बना दिया है। अब नरसिंहपुर एसपी रहे अमित कुमार को रतलाम के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

सर्व समाज के पदाधिकारियों का इस मामले को लेकर कहना है कि पुलिस को गणेश प्रतिमा जुलूस पर किए गए पथराव से जुड़े सारे सबूत दिए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद पुलिस की ओर से दंगाइयों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

epmty
epmty
Top