अवैध पशु कटान को लेकर SP ने कर दी पूरी चौकी सस्पेंड - SHO के खिलाफ..

अवैध पशु कटान को लेकर SP ने कर दी पूरी चौकी सस्पेंड - SHO के खिलाफ..

लखनऊ। अवैध पशु कटान की शिकायतों को गंभीरता से नहीं लेने पर पुलिस कप्तान ने चौकी प्रभारी सहित पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ अपर पुलिस अधीक्षक को जांच दे दी है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के पुलिस कप्तान अभिनंदन को शहर कोतवाली के अस्पताल पुलिस चौकी इलाके में अवैध रूप से पशु कटान की शिकायत मिल रही थी। अवैध पशु कटान की शिकायत को गंभीरता से नहीं लेने पर मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने अस्पताल पुलिस चौकी के प्रभारी हरिशंकर यादव सहित पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने इसके साथ ही शहर कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा के खिलाफ जांच बैठाते हुए पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह के सुपुर्द कर दी है।

बताया जाता है कि अवैध पशु कटान की शिकायत पर पुलिस कप्तान अभिनंदन के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से पशु कटान पकड़ा था । अवैध रूप से पशु कटान होने पर पुलिस कप्तान ने यह कार्रवाई की है। एसपी अभिनंदन की इस कार्रवाई से मिर्जापुर पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top