SP सुकीर्ति की स्पेशल टीम ने कसा स्मैक तस्करों पर शिंकजा- करोडों की स्मैक बरामद

SP सुकीर्ति की स्पेशल टीम ने कसा स्मैक तस्करों पर शिंकजा- करोडों की स्मैक बरामद

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना कैराना पुलिस ने स्मैक व इनोवा गाड़ी के साथ दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई स्मैक अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 01 करोड़ 10 लाख रूपये बताई गई है। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा इस पूरे रैकेट में सम्मिलित लोगों को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने के लिये अपनी स्पेशल टीम लगाई थी। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा लगाई गई स्पेशल पुलिस टीम ने गिरफ्तार किये गये स्मैक तस्करों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।


पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाए गये मादक पदार्थों की तस्करी/बरामदगी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में थाना कैराना पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर 01 किलो 100 ग्राम स्मैक एवं तस्करी में प्रयुक्त इनोवा गाडी सहित 2 स्मैक तस्करों को अरेस्ट किया गया है। बरामद की गई स्मैक की कीमत लगभग 1 करोड़ 10 लाख रूपये बताई जा रही है। इस दौरान इनके 2 साथी मौके से फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी हेतु तलाश जारी है। स्मैक तस्करों का नाम मुबारिक पुत्र शाहदीन निवासी ग्राम मन्ना माजरा थाना कैराना जनपद शामली, जावेद उर्फ टीटू पुत्र ताहिर निवासी ग्राम बाढी माजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर व फरार महरबान उर्फ काला पुत्र लियाकत निवासी धलपडा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर, परवेज चैधरी पुत्र जिशान निवासी ग्राम बाढी माजरा थाना गंगोह जनपद सहारनपुर है। गिरफ्तार अभियुक्तों से की गई पूछताछ में पुलिस जानकारी हुई है कि उनसे बरामद माल बरेली के फरीदपुर कस्बे से इस्तियाक नाम के व्यक्ति से लेकर आये थे। जिसे वे कैराना, झिंझाना एवं गंगोह सहारनपुर में अलग-अलग लोगों को बेचने के लिए सप्लाई करते हैं। करीब 01 माह में 01 बार इस्तियाक से माल खरीदते हैं और इस्तियाक उन्हें माल की सप्लाई फरीदपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के आस-पास करता है। माल खरीदें एवं बेचंे जाने के लिए मोबाइल से सम्पर्क करते हैं। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर स्मैक तस्करों को जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा इस पूरे रैकेट में सम्मलित लोगों को चिन्हित कार्यवाही किये जाने के लिए थाना कैराना की एक टीम को लगाया है जो सर्विलांस की मदद से स्मैक के अवैध कारोबार एवं सप्लाई में लगे लोगों की जानकारी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करेगी। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव का कहना है कि नशे के इस कारोबार के सम्बन्ध में उन्हें काफी समय से शिकायत मिल रही थी, जिसके सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कैराना एवं प्रभारी निरीक्षक कैराना को प्रभावी कार्यवाही के लिए कहा गया था।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधेश्याम, उपनिरीक्षक सचिन कुमार, सुशील कुमार, हैड कांस्टेबल राशिद, विनीत कुमार, कांस्टेबल प्रेम चैधरी, अंकित सांगवान शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 10, हजार रूपये के नकद पुरूस्कार दिये जाने की घोषणा की है।

Next Story
epmty
epmty
Top