सपा एमएलए का साला एसटीएफ ने किया गिरफ्तार- लगे गंभीर..

सपा एमएलए का साला एसटीएफ ने किया गिरफ्तार- लगे गंभीर..

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के एमएलए एवं पूर्वांचल के बाहुबली नेता के साले को उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया है‌। विधायक के साले ने नागालैंड से जारी हुए शस्त्र लाइसेंस के आधार पर उत्तर प्रदेश में अपने पास असलहा रख रखा था। शनिवार को उत्तर प्रदेश एसटीएफ की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पूर्वांचल के बाहुबली नेता एवं समाजवादी पार्टी के एमएलए अभय सिंह के साले संदीप सिंह को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया है।

राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर स्थित एक होटल के भीतर से गिरफ्तार किए गए एमएलए के साले संदीप सिंह पर आरोप है कि उसने नागालैंड से जारी हुए शस्त्र लाइसेंस के आधार पर अवैध रूप से उत्तर प्रदेश में असलहा रख रखा था। संदीप सिंह के खिलाफ वर्ष 2021 से इस मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए एमएलए के साले से एसटीएफ द्वारा अपने दफ्तर में ले जाकर पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ की टीम को गिरफ्तार किए गए संदीप के पास से नागालैंड से लिया गया असलाली बरामद किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top