SP नेता के भाई के जन्मदिन का थाने में कटा केक तो इंस्पेक्टर पर गिरी गाज

SP नेता के भाई के जन्मदिन का थाने में कटा केक तो इंस्पेक्टर पर गिरी गाज

अमरोहा। हसनपुर कोतवाली में समाजवादी पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष के भाई के जन्मदिन का केक काटना इंस्पेक्टर को भारी पड़ गया। पुलिस कप्तान ने इंस्पेक्टर को क्राइम ब्रांच में भेज दिया है।

गौरतलब है कि अमरोहा के हसनपुर के मोहल्ला कुरैशियान निवासी समाजवादी के पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष युसूफ कुरैशी के छोटे भाई बिलाल का बीते दिनों जन्मदिन था । बताया जाता है कि अपने जन्मदिन पर बिलाल रात को केक लेकर कोतवाली में पहुंच गया और इंस्पेक्टर हसनपुर के दफ्तर में मेज पर रखकर केक को काटा। वायरल फोटो में हसनपुर इंस्पेक्टर सुशील कुमार वर्मा भी केक काटने में बिलाल का साथ देते नजर आए। इस दौरान वहां कई दरोगा भी मौजूद थे।


बताया जाता है कि थाने में केक काटने को लेकर अति उत्साह में सपा नेता के भाई बिलाल ने सोशल मीडिया पर अपने फोटो पोस्ट कर दिए। जब यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब भाजपा के क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने इसकी शिकायत आला अफसरो से की। इसके बाद पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम सिंह ने थाने में केक काटने को पुलिस मैनुअल के खिलाफ मानते हुए हसनपुर इंस्पेक्टर सुशील वर्मा को क्राइम ब्रांच में भेज दिया है। उनकी जगह एसपी अनुपम सिंह ने विनय कुमार प्रभारी यूपी 112 को हसनपुर कोतवाली की जिम्मेदारी दी है। सपा नेता के भाई के जन्मदिन का केक थाने में काटने पर इंस्पेक्टर पर गाज गिरना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

epmty
epmty
Top