पीएम की शान में गुस्ताखी करने वाला सपा नेता एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार
इटावा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जहर उगलते हुए अभद्र टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मौजूदा सपा नेता हिस्ट्रीशीटर इससे पहले भारतीय जनता पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी में भी रह चुका है। शिवपाल सिंह यादव के खिलाफ इलेक्शन लड़ने वाला नेता पिछले दिनों ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुआ था।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया है कि तकरीबन 5 दिन पहले सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी। पोस्ट वायरल होने के बाद जोगिया थाने में तैनात उप निरीक्षक दर्शन सिंह ने नगला मर्दन के रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता मनीष यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसएसपी ने बताया है कि रविवार की दोपहर मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सपा नेता की गिरफ्तारी के लिए उसके मकान पर दबिश दी थी, लेकिन वह मौके से भाग निकला था।
आज सवेरे पता चला कि समाजवादी पार्टी का नेता अपने गांव में मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सपा नेता की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह पुलिस की टीम के ऊपर फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकला। पीछा कर रही पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता को दबोच लिया। तलाशी लिए जाने पर मनीष यादव के कब्जे से एक तमंचा तथा कारतूस बरामद किया गया है।